विविध भारत

UPSC Prelims admit card 2020: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का Admit card डाउनलोड करने का यह है तरीका, जानें

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (Civil Services Prelims Exam 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सभी एडमिट कार्ड Official website पर अपलोड कर दिए गए हैं

Sep 01, 2020 / 11:08 pm

Mohit sharma

UPSC Prelims admit card 2020: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का Admit card डाउनलोड करने का यह है तरीका, जानें

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च सरकार सेवा आईएएस की तैयारी कर रहे होनहारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 ( Civil Services Prelims Exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग की ओर से सभी एडमिट कार्ड Official website पर अपलोड कर दिए गए हैं। अगर अगर यूपीएससी के एसपायरेंट हैं तो upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं।

Shilpa Shinde Controversy: Gangs of Filmistan producer में Sunil Grover को लेकर क्या है उन्हें है क्या शिकायत

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स 2020 के एडमिट कार्ड Civil Service 2020 Prelims admit card download ) का लिंक खबर में दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की सरकारी वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर What’s new section में ई-एडमिट कार्ड सिविल सर्विसेस (प्रीलिम्स) एग्जाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप देखेंगे कि नया लिंक खुलकर आ गया है, ऐसे में आप Civil Services Prelims Exam 2020 लिंक के सामने क्लिक करें। जिसके बाद एक और नया पेज खुलकर सामने आएगा। UPSC Civil Service Prelims Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद ई-एडमिट कार्ड इंस्ट्रक्शन पीडीएफ आॅपन होगी।

Pranab Mukherjee के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, जानें क्यों भावुक हो गए PM Modi

सबसे लास्ट में जाकर प्रिंट टैब पर क्लिक करें। अब एक और नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको विकल्प के रूप में पंजीकरण आईडी या रोल नंब मागा जाएगा। अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनें और आगे जाएं।आईडी या नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

Hindi News / Miscellenous India / UPSC Prelims admit card 2020: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का Admit card डाउनलोड करने का यह है तरीका, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.