Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप बाथरूम में गीजर से जुड़ी यह बात जानते हैं, देख लीजिए नहीं तो जान से हाथ धो बैठेंगे

अगर आपके घर गीजर है या फिर आप गीजर लेने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है...

2 min read
Google source verification
Geyser

सर्दियां शुरू हो गई है। लोगों ने गर्म पानी से नहाना भी शुरू कर दिया होगा। ऐसे में अगर आपके घर गीजर है या फिर गीजर लेने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। लेकिन क्या आप गीजर से जुड़ी यह बाते जानते हैं, नहीं तो यहां देखिए, वरना ऐसा न हो कि आप अपनी जान से हाथ धो बैंठे...

बाथरूम में गैस-गीजर से गर्म पानी करने पर बर्नर से पैदा होने वाली आग के कारण ऑक्सीजन की खपत बहुत ज्यादा होती है, जिससे कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपका बाथरूम किसी कंडजस्टिड जगह पर है, जहां नेचुरल हवा नहीं आती, तो वहां जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा होती है। यह गैस बहुत जहरीली है, जो मनुष्य की मौत का कारण बन सकती है।

यह गैस खून के अंदर पहुंच के बाद शरीर के अंदर ऑक्सीजन को प्रभावित करती है। जिससे शरीर के अंग भी खराब हो सकते हैं। वहीं अगर दिल और दिमाग को जरूरत के अनुसार, ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो व्यक्ति बीमार हो सकता है। इसी तरह बाल्टी में रॉड से पानी गर्म करना भी बेहद खतरनाक होता है। रॉड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को रॉड से बच्चों को दूर रखना चाहिए। खुद भी स्विच बंद करने के बाद ही बाल्टी को हाथ लगाना चाहिए।

गौरतलब है कि पंजाब के मोगा में बाथरूम में गैस गीजर का इस्तेमाल करने से दो दिन में दो नौजवानों की मौत हो गई थी। गोबिंदगढ़ बस्ती में रविवार को गुरविंदर सिंह (27) गैस गीजर से पानी गर्म करके नहा रहा था, लेकिन गुरविंदर काफी समय तक बाहर नहीं आया। अनहोनी की आंशका से घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह खुला नहीं तो जबरन दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए थे। गुरविंदर फर्श पर गिरा पड़ा था। परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसी तरह शनिवार को स्थानीय सूरज नगर उत्तरी में ब्लाक कांग्रेस प्रधान जसविंदर सिंह बलखंडी के बेटे अर्शजीत खोसा (22) की मौत हुई थी।