विविध भारत

न करें आगे से वैष्णो देवी और अमरनाथ जाकर घोड़े की सवारी, नहीं तो हो सकती ये बीमारी

वैष्णो देवी और अमरनाथ जैसे धार्मिक स्थलों पर घोड़े या खच्चर से अक्सर लोग सवारी करते हैं

Feb 17, 2018 / 01:32 pm

Ravi Gupta

नई दिल्ली। आप वैष्णो देवी या अमरनाथ गए हो? अगर गए होंगे तो आपने अपने चढ़ाई वाली यात्रा पूरा करने के लिए खच्चर यानि घोड़ों पर लोगों को भी बैठे देखा होगा। हो सकता है कि आपने भी इनका प्रयोग किया हो। हर साल लाखों लोग वैष्णो देवी और अमरनाथ की चढ़ाई के लिए खच्चर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि इन खच्चरों की सफारी करने से बीमारी होती है।
अगली बार जब आप जाएं तो एक बार जरा देख लें कि ऊंचे कद काठी वाला घोड़ा कहीं संक्रमित ग्लैंडर्स नाम की बीमारी से पीड़ित तो नहीं है। अगर ऐसा है, तो आप एक बार जरा सावधान हो जाएं। वह इसलिए क्योंकि अगर ऐसा है तो वह आपको बुर्क होल्डरिया मल्ली नाम का संक्रमित वैक्टीरिया आपकी सेहत खराब कर सकता है। ये संक्रमण एक से दूसरे को फैलता है। उधमपुर में दो घोड़ों को ये ग्लैंडर्स नाम की बीमारी हो गई थी। जिसके बाद यह बीमारी घोड़ों से सात लोगों को हो गई थी। जांच के लिए जब उन लोगों के खून का सैंपल भेजा गया तो उनके खून में ये बीमारी पाई गई। इस तरह के मामला सामने आने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने चढ़ाई के लिए काम आने वाले खच्चरों की जांच करानी शुरू कर दी है।

Hindi News / Miscellenous India / न करें आगे से वैष्णो देवी और अमरनाथ जाकर घोड़े की सवारी, नहीं तो हो सकती ये बीमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.