36 मौतों का पता अब चला स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) के मुताबिक दिल्ली में यह अब तक एक दिन में मृतकों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही अब तक कुल 1085 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल मौतों के आंकड़ें में 101 की बढ़ोतरी हुई है। 36 मौतें पहले की हैं जिनका आंकड़ा देरी से मिला है।
Sadanand Gowda – ट्रंप जो दवा चाहते थे भारत ने उसी से निर्यात प्रतिबंध हटाया : सदानंद गौड़ा रिकॉर्ड 1,877 मामले आए सामने गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 1,877 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार रात को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन ( Health Buletin ) के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के अब कुल 34,687 मामले हो गए हैं। इस कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic) की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 1,085 हो गई है। 12,731 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 20,871 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 94 हजार पार, अकेले मुंबई में 52,000 केस मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) पर मौत के आंकड़ों को छुपाने का भी आरोप लग रहा है। दिल्ली नगर निगम ( MCD ) की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि मार्च से लेकर 10 जून तक तीनों एमसीडी में कोरोना से मरने वाले 2,098 लोगों का दाह संस्कार किया गया है।
राजनीति कर रही है बीजेपी दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सिर्फ 1085 लोगों की जान इस महामारी से गई है। इस मामले में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ( AAP ) का कहना है कि बीजेपी ( BJP ) इस मामले पर राजनीति कर रही है।
देश में कोरोना के कुल मामले 3 लाख के पास भारत में कुल मामले दो लाख 97 हजार तक पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा ब्रिटेन से 5,592 ज्यादा है। भारत में जिस तरह रोज करीब 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं तो उससे साफ संकेत मिलते हैं कि शुक्रवार सुबह आंकड़े जारी होने पर भारत में कोरोना के कुल मरीज तीन लाख के पार होंगे। देश में 31 मई तक 1,90,609 केस आए थे। वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक 11 जून तक यह आंकड़ा 2,97,001 तक पहुंच गया था। यानी 11 दिनों में एक लाख छह हजार से ज्यादा केस आए हैं।