दिल्ली में चल रही सर्द हवाओं ( Cold Wave ) के बीच सुबह का तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे ( dense fog ) की वजह से दृष्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
वहीं घने कोहरे और कम दृश्यता का सीधा असर यातायात पर पड़ता दिखाई दे रहा है। दृश्यता कम ( Low Visibility ) होने की वज से दिल्ली की ओर से आने वाले 22 टेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।
देरी से चलने वाली ट्रेनों में अमृतसर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल है।
CM केजरीवाल का ट्वीट- मेरा मकसद भ्रष्टाचार को हराना, दिल्ली को आगे ले जाना
वहीं, दूसरी ओर कोहरे का सीधा असर फ्लाइट्स पर भी नजर आ रहा है। विस्तारा एयरलाइंस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
जबकि इंडिगो की ओर से भी जारी अलर्ट के अनुसार बागडोगरा, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ और पटना में दृश्यता कम होने की वजह से उड़ाने प्रभावित हुईं हैं।
कम दृश्यता के कारण दिल्ली से 30 उड़ाने लेट हैं।
22 ट्रेनें लेट–