Coronavirus: India में COVID के 56,282 नए मामले, 19,64,536 हुई कुल मरीजों की संख्या
दिल्ली में एक अगस्त तक कोरोना के 31 केस
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों में बताया गया कि दिल्ली में एक अगस्त तक कोरोना के 31 केस, जबकि मलेरिया और चिकनगुनिया के क्रमश: 45 और 18 मामले आए हैं। आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़ों को सारणीबद्ध करने की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना केसों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में गुुरुवार को कोरोना वायरस के 1299 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, दिल्ली में बुधवार को यह आंकड़ा 1076 था, जबकि मंगलवार 674 और सोमवार को 805 रहा था। एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो यह संख्या संख्या 15 रही।
Bihar के IPS को Quarantine मामला पकड़ा तूल, BMC और Bihar Police आमने-सामने
देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19,64,536 हो गई
वहीं, भारत की बात करें तो गुरुवार को देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19,64,536 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट सुधार की ओर है। यही कारण देश में अब तक 13,28,336 कोरोना मरीज पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कोरोना बुलेटिन ने बताया कि एक दिन में कोरोना वायरस से कुल 904 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ इस घातक बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 40,699 पहुंच गई है। देश में वर्तमान समय में 5,95,501 कोरोना के सक्रिय केस हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल मरीजों की संख्या का 30.31 प्रतिशत है।