दिल्ली में रविवार को वर्ष 2012 के बाद अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान ने 34 के आंकड़े को भी पार कर लिया। जबकि इससे पहले यह 26 से 30 तक ही पहुंचा था। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा और तेजा हवा चलेंगी।
बंगाल की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए ममता ने चला बड़ा दांव, जानिए किस तरह बीजेपी को मात देने के लिए बनाई खास रणनीति दिल्ली में रविवार को सूरज की तपिश लोगों के लिए परेशानी लेकर आई। 9 साल बाद राजधानी में सबसे गर्म रविवार रहा। सूरज के तल्ख तेवरों के कारण दिन में लोगों के पसीने छूट गए।
सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा तापमान रविवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 अधिक 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य के बराबर 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अब न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। इससे दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होंगी और गुलाबी ठंड का अहसास धीरे-धीरे कम होगा।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर अधिकतम 91 और न्यूनतम 45 फीसदी रहा। एक दिन पहले मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा चलने और रात तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान जरूर किया।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार बने हुए हैं। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रहेगी। इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 16 व अधिकतम 34 तक बने रहने के संभावना बनी हुई है।
कोर्ट का बड़ा फैसला, बेटे की आय में पत्नी और बच्चे के साथ-साथ माता-पिता का भी होंगे हिस्सेदार, जानिए किस मामले में हुई सुनवाई हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में ही बनी रही। गाजियाबाद की हवा तो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। सीपीसीबी के मुताबिक रविवार को राजधानी का एक्यूआई 256 रहा।
दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में ही बनी रही। गाजियाबाद की हवा तो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। सीपीसीबी के मुताबिक रविवार को राजधानी का एक्यूआई 256 रहा।
वेंटिलेशन इंडेक्स में सुधार की वजह से सोमवार को हवा का स्तर औसत श्रेणी में पहुंच सकता है।