विविध भारत

Delhi Violence: पुलिस ने Chargesheet में किया दावा, Shahrukh Pathan दंगों की साजिश का हिस्सा

Delhi violence मामले में पुलिस ने Shahrukh pathan और चार अन्य लोगों दंगा भड़काने का दोषी पाया है
Delhi Police ने Chargesheet में बताया कि शाहरुख मौजपुर चौक पर Communal violence भड़काने की साजिश में शामिल था

Jun 09, 2020 / 05:22 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। Delhi violence case में पुलिस ने शाहरुख पठान ( Shahrukh pathan ) और चार अन्य लोगों दंगा भड़काने का दोषी पाया है। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की ओर दाखिल की गई चार्जशीट ( Chargesheet ) में बताया गया कि शाहरुख मौजपुर चौक ( maujpur chowk ) पर सांप्रदायिक हिंसा ( Communal Riots ) भड़काने की गहरी साजिश में शामिल था। शाहरुख पठान को दिल्ली हिंसा ( Delhi violence ) के दौरान एक दिल्ली पुलिस के एक सिपाही पर पिस्तौल तानते देखा गया था। आपको बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसी मंगलवार को दिल्ली हिंसा ( Delhi Riots ) मामले से जुड़े पठान समेत अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट के समने प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही अदालतों के सामने तीन अलग-अलग मामलों में तीन चार्जशीट दाखिल की जाएंगी। जिसमें मौजपुर चौक दंगा केस, कर्दमपुरी पुलिया दंगा केस और कर्दमपुरी सरकारी डिस्पेंसरी दंगा केस शामिल है।

Weather Update: IMD ने बताया कब होगी Pre-Monsoon की बारिश, Delhi में 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली पुलिस ने मौजपुर चौक हिंसा मामले में पाया कि 24 फरवरी को सुबह 11 बजे दो गुट चौक पर आपस में भिड़ गए। इनमें से एक गुट नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन कर रहा था जबकि दूसरा इसके विरोध में था। हालांकि शुरुआती दौर में यह विरोधी शांतिपूर्ण था, लेकिन देखते ही देखते यह हिंसा में तब्दील हो गया और दोनों ओर से पथराव होने लगा। इसके बाद दोनों गुटों की ओर से ईंट-पत्थर फेंकने के साथ ही आगजनी, गोलीबारी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं।

LG Anil Baijal ने पलटा Delhi Government फैसला, अब दिल्ली को Hospitals में सबको मिलेगा इलाज

a2.png

इस हिंसा में न केवल कई पुलिसकर्मी घायल हुए बल्कि अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं। इसी दिन विनोद सिंह नाम के एक शख्स ने संबंधित घटना में अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद विनोद सिंह हत्या मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि शाहरुख पठान एक अन्य मामले में मुख्य आरोपी है। यह मामला सरेआम एक सिपाही पर दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने से जुड़ा है।

Kerala: Pregnant Elephant की मौत केस में Environment Ministry का बयान, गलती से खाया पटाखों से भरा फल

a4.png

Home Minister Amit Shah ने दिल्ली से BJP Jan Samvad Rally कर Odisha पर साधा निशाना

उसके पास से 7.65 एमएम की अवैध पिस्टल, दो जिंदा राउंड के साथ बरामद की गई थी। पुलिस ने कहा कि उसकी ओर से कई गोलियां दागी गईं थी और घटनास्थल से तीन खाली खोल बरामद किए गए थे। कर्दमपुरी पुलिया दंगा मामला मोहम्मद फुरकान की हत्या, चार अन्य लोगों को गोली लगने और 17 पुलिसकर्मियों के घायल होने से संबंधित है। यहां 24 फरवरी को भारी पथराव के कारण इस तरह की स्थिति देखने को मिली थी।

 

Hindi News / Miscellenous India / Delhi Violence: पुलिस ने Chargesheet में किया दावा, Shahrukh Pathan दंगों की साजिश का हिस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.