सूत्रों के अनुसार दोनों संक्रमित डॉक्टर कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल थे। दोनों डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित ( Coronavirus Outbreak ) होने की वजह इलाज के दौरान मरीजों के संपर्क में आना माना जा रहा है। फिलहाल दोनों को आइसालेशन वार्ड में रखा गया है।
कोविड—19: तमिलनाडु में मिले कोरोना 110 नए मरीज, सभी तबलीगी जमात में हुए थे शामिल
सूत्रों के अनुसार सफदरजंग हॉस्पिटल की एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाई गईं है। संक्रमित महिला डॉक्टर की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है।
महिला डॉक्टर बायो केमिस्ट्री विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा है। बताया जा रहा है कि दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है।
हालांकि अभी तक किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल सभी को क्वारंटाइन रखा गया है।
बड़ी खबर: जानें कोरोना संक्रमण के बाद बॉडी में क्या दिखाई देता है पहला लक्षण? ऐसे करें पता
वहीं, दिल्ली के एक अस्पताल के एक डॉक्टर का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही दिल्ली में इस संक्रमण से प्रभावित डॉक्टरों की कुल संख्या चार हो गई है।
यह डॉक्टर सरदार पटेल अस्पताल के हैं और प्रशासन अब इनके संक्रमण के स्रोत का पता लगा रहा है। इससे पहले, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन के एक डॉक्टर भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
जिसके बाद इस अस्पताल को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था। बाबरपुर और मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों का भी कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था।
खुलासा: खांसी और छींक से 8 मीटर तक संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस, ऐसे दी जा सकती है मात
अधिकारियों ने इनके रोगियों को घर पर क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा है। दिल्ली में कोरोनवायरस मामलों की गिनती 120 तक पहुंच गई है, जिसमें 49 लोग ऐसे हैं जिन्होंने विदेश यात्रा की थी।