विविध भारत

Delhi : जासूसी करते पकड़े गए Pak उच्चायोग के 2 अधिकारी, 24 घंटे के अंदर India छोड़ने का आदेश

पाक उच्चायोग के दोनों वीजा सहायकों के ISI से जुड़े हैं तार।
गुप्त दस्तावेज हासिल करने के लिए आर्मी पर्सनल को करते रहे हैं टारगेट।
भारतीय विदेश विभाग ने दोनों को पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया।

Jun 01, 2020 / 11:51 am

Dhirendra

पाकिस्तानी जासूसों के निशाने पर सेना के जवान थे।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ( Pakistan High Commission ) के 2 अधिकारियों को जासूसी ( Spy ) के आरोप में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ( Delhi Police Special Cell ) ने करोल बाग एरिया से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस का नाम आबिद हुसैन और मुहम्मद ताहिर है। दोनों पकिस्तान उच्चायोग के वीजा सेक्शन ( Visa Section ) में काम करते हैं।
भारतीय विदेश विभाग ( MEA ) ने दोनों को पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित कर दिया है। दोनों को सोमवार तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के हाथों पकड़े जाने के बाद दोनों ने शुरू में दावा किया कि वे भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने नकली आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) भी दिखाया। सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वे पाकिस्तान उच्चायोग में अधिकारी थे। इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ( ISI ) के लिए काम करते थे। गंभीरता से जांच के दौरान पता चला कि दोनों पाकिस्तानी दूतावास के वीजा सेक्शन में काम करते हैं।
Corona से प्रभावित देशों की सूची में India 7वें नंबर पर, France को पीछे छोड़ा

पाक उप राजदूत को आपत्ति पत्र जारी

इस घटना के बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पाकिस्तान के उप राजदूत को एक आपत्तिपत्र भी जारी है, जिसमें ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पाक के राजनयिक मिशन ( Diplomatic Mission ) का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हों और अपनी हैसियत का लाभ उठाकर गलत काम न करें।
सेना के जवान थे निशाने पर

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दोनों को पकड़ा था। इन दोनों अफसरों पर महीनों से एजेंसी की नजर रखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि ये दोनों आर्मी पर्सनल को टारगेट करते थे और उनकी सूची ISI तक पहुंचाते थे।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी गलती कबूल करने के बदले भारत पर साजिश का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने कहा है कि ये पूर्व नियोजित योजना के तहत कार्रवाई हुई है जो पाकिस्तान विरोधी प्रचार का एक हिस्सा है।
Piyush Goyal का दावा – 250 ट्रेनों को नहीं मिले यात्री, Maharashtra 100 ट्रेनों का नहीं उठा पाया लाभ

आबिद के पास से बरामद हुआ आधार कार्ड

गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस में से आबिद के पास से दिल्ली के गीता कॉलोनी के नासिर गोतम नाम का आधार कार्ड मिला है। जानकारी के मुताबिक आबिद और ताहिर के लिए जावेद नाम का एक युवक काम करता था। वहीं इनके लिए डाक्युमेंट्स भी बनवाता था। जावेद उच्चायोग में ड्राइवर था, लेकिन ISI के लिए जासूसी का काम कर रहा था।
क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्युमेंट्स बरामद

पाकिस्तानी जासूस के पास से क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्युमेंट्स मिले हैं। अब स्पेशल सेल इस बात का पता लगा रही है कि इनको ये डॉक्युमेंट्स कहां से मिले हैं। रविवार को दोनों वीजा असिस्टेंट करोल बाग इलाके में मीटिंग के लिए गए थे। यहां तीनों एक आर्मी के जवान को टारगेट करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उससे पहले इंटेलिजेंस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
Exclusive : Dragon’s New Trick – भारत के खिलाफ पश्चिमी सीमा तक पाक फौज के लिए बनाए बंकर

2013 से 2016 के दौरान पकड़े गए थे 46 पाक जासूस

इससे पहले 2016 में छह अलग-अलग मामलों में 10 लोग पकड़े गए थे। ये जासूस सांबा जम्मू—कश्मीर से दे एक, गुजरात एटीएस ने कच्छ से 2, राजस्थान के जैसलमेर से अलग.अलग मामलों में 5, पंजाब के पठानकोट से एक और मध्य प्रदेश के भोपाल से एक जासूस को पकड़ा गया था। वहीं 2013 से 2016 के दौरान 46 पाकिस्तानी जासूसों को खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। पाक उच्चायोग में काम करने वाले एक अफसर को अवैध तरीके से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करने के आरोप में पकड़े जाते रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Delhi : जासूसी करते पकड़े गए Pak उच्चायोग के 2 अधिकारी, 24 घंटे के अंदर India छोड़ने का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.