वहीं, आज यानी रविवार सुबह को राजधानी दिल्ली कोहरे में लिपटी ( Fog in Delhi ) नजर आई। कोहरा और कम दृश्यता ( Low visibility ) की वजह से यातायात प्रभावित रहा।
यही वजह है कि दिल्ली आ रहीं 17 ट्रेनें आज भी 1 से 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं।
गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव में धमाके, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
सबसे विलंब से चलने वाली ट्रेनों में उदयपुर-दिल्ली जंक्शन चेतक एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है, जबकि प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।
अन्य ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 2 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 2 घंटे 45 मिनट, अंबेडकर नगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटे लेट हैं।
दिल्ली: 25 हजार जवान संभाल रहे गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा कमान, पैरामिलिट्री की 45 कंपनियां तैनात
गणतंत्र दिवस 2020: परेड के दौरान यातायात रहेगा बाधित, दोपहर 12 बजे तक ये 4 मेट्रो स्टेशन बंद
वहीं, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, फैजाबाद-दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट और जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।