विविध भारत

Independence Day: Delhi Police का बड़ा कदम, August 15 तक हवाई वस्तुओं के उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

देश में कोरोना महामारी ( Coronavirus in India ) के बीच स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां ( Independence day preparations ) शुरू हो गई
August 15 के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों ( Delhi-NCR ) में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए

Jul 31, 2020 / 06:01 pm

Mohit sharma

Independence Day: Delhi Police का बड़ा कदम, August 15 तक हवाई वस्तुओं के उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ( Coronavirus in india ) के बीच स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां ( Independence day preparations ) शुरू हो गई हैं। 15 अगस्त ( August 15 ) के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों ( Delhi-NCR ) में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया है, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों ( Cctv cameras ) के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने बड़ा कदम उठाया है।

यह खबर भी पढ़ें— IIT Bombay को SC की फटकार- दिल्ली में Smog Tower Project से हाथ खींचना Contempt of Court

15 अगस्त तक रोक लगाई गई

दरअसल, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सभी हवाई वस्तुओं ( Airborne objects ) के उड़ाने पर रोक लगा दी है। आईएएनएस के अनुसार यह प्रतिबंध शुक्रवार से 15 अगस्त तक रहेगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ( Delhi Police Commissioner SN Srivastava ) ने जानकारी देते हुए बताया कि सब-कन्वेंसनल एरियल प्लेटफार्म ( Sub-Conventional Aerial Platform ) जैसे-Para-gliders, para-motors, hang-gliders, UAVs, UASS, microlight aircraft, remote operated aircraft, hot balloons, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट ( Powered aircraft ), क्वाडकॉप्टर ( Quadcopter ) या पैरा जम्पिंग ( Para jumping ) पर 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है।

यह खबर भी पढ़ें— India में Corona Infection ने पकड़ी रफ्तार, Andra Pradesh में 24 घंटे में 10,093 नए केस, 65 मौतें

जानें क्यों लगाया गया प्रतिबंध?

दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता ( IPC ) की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ( Delhi Police Commissioner ) ने बताया कि यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, ताकि आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी, सब-कन्वेंसनल एरियल प्लेटफार्म ( Sub-Conventional Aerial Platform ) का उपयोग करके आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा न पहुंचा सकें।

यह खबर भी पढ़ें— Maharastra Government ने 31 अगस्‍त तक बढ़ाया lockdown, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

20 आतंकियों को Afghanistan ) में विशेष प्रशिक्षण दिया गया

वहीं, स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) की तैयारियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ( Security agencies )
के खुलासा किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ( Jaish-e-Muhammad) और लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए 20 आतंकियों को अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। खुफिया सूत्रों से पता चला है कि ये आतंकी सीमा पार ( LOC ) से भारत में घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर ( Infiltration in Jammu-Kashmir ) में बीएसएफ कैंप ( BSF Camp ) को भी निशाना बना सकते हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Independence Day: Delhi Police का बड़ा कदम, August 15 तक हवाई वस्तुओं के उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.