विविध भारत

दिल्ली में कोरोना बना काल, 23 दिन के भीतर 2000 से ज्यादा मौत

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ही 121 मौत हो चुकी हैं

Nov 24, 2020 / 07:24 pm

Mohit sharma

दिल्ली में कोरोना बना काल, 23 दिन के भीतर 2000 से ज्यादा मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस( Coronavirus in Delhi ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी का नतीजा है कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में ही 121 मौत हो चुकी हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ( Delhi Health Department ) की ओर से जारी एक आंकड़े के अनुसार कोरोना की वजह से हुईं मौतों का सबसे भयानक आंकड़ा सामने आया है। आंकड़ें पर गौर करें तो कोरोना से पिछले पांच महीने में उतनी मौत नहीं हुईं हैं, जितनी की पिछले 23 दिनों में हुई हैं। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो चार दिनों में हर रोज कोरोना ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ली है।

Coronavirus Update: हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा- क्या Lockdown ही एकमात्र समाधान?

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़े के अनुसार दिल्ली में कोरोना से अब तक 8512 मौत
क्रम संख्या महीना मौत
1जुलाई

1221
2अगस्त 481
3सितंबर 917
4अक्टूबर 1150
5नवंबर में (23 तक)2001

coronavirus us Update: देश के इस राज्य में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू

दिसंबर में बिगड़ सकते हैं हालात

कोरोना वायरस मामलों पर पैनी नजर रख रहे विशेषज्ञों की मानें तो दिसंबर में हालात बद से बदतर देखने को मिल सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सर्दी का मौसम है। क्योंकि ठंड में कोरोना वायरस का प्रकोप अधिक तेजी के साथ बढ़ता है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की फिजा बिगड़ गई है, जिसकी वजह से कोरोना केसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। डेथ रेट बढ़ने का भी यही कारण है।

24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,975 नए मामले सामने आए

आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,975 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 91,77,840 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पिछले दिन की तुलना में कोरोनावायरस के मामले 13 फीसदी कम हैं। सोमवार को 44,059 मामले सामने आए थे जो मंगलवार को जारी आंकड़ों से 6,084 कम हैं। इसके साथ ही यह लगातार 17वां दिन है जब कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 50 हजार के नीचे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 480 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,34,218 तक पहुंच गया।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली में कोरोना बना काल, 23 दिन के भीतर 2000 से ज्यादा मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.