विविध भारत

मेट्रो कर्मचारियों ने दी हड़ताल की धमकी, 30 जून को ठप हो सकती हैं सेवाएं

मेट्रो के ठप होने की संभावनाओं के पीछे कारण कुछ और नहीं, बल्कि नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की ओर से दी गई हड़ताल की धमकी है।

Jun 28, 2018 / 07:53 am

Mohit sharma

मेट्रो कर्मचारियों ने दी हड़ताल की धमकी, 30 जून को ठप हो सकती हैं सेवाएं

नई दिल्ली। राजधानी के लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 30 जून को ठप हो सकती हैं। मेट्रो के ठप होने की संभावनाओं के पीछे कारण कुछ और नहीं, बल्कि नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की ओर से दी गई हड़ताल की धमकी है। दरअसल, मेट्रो के 9000 कर्मचारियों ने अपनी मांगें पूरी न होने को लेकर हड़ताल की धमकी दी है।

भाजपा सांसद पर सपना चौधरी का पलटवार, बोलीं- नेता जी जरूर मेरे ठुमके देखते होंगे

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 10 सालों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है। प्रबंधन ने उनकी मांगों को लेकर पिछले साल जुलाई में जो वायदे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। डीएमआरसी कर्मचारी यूनियन के महासचिव महावीर प्रसाद का कहना है कि पहले कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर प्रत्येक पांच साल बाद प्रमोशन की व्यवस्था रखी गई थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों में कोई परिवर्तन नहीं है। पिछले साल से ही हम सैलरी और पे ग्रेड में रीविजन और अरियर भुगतान संबंधी मांगे उठाते आ रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इस स्तर पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

दिल्ली में बारिश के बाद 2 डिग्री तक गिर गया पारा, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

कर्मचारी यूनियन नेता के अनुसार प्रबंधन ने कर्मचारियों से ग्रेड 13,500-25,520 को ग्रेड 14,000-26,950 के साथ जोड़ने की बात कही थी। बता दें कि ये कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से मेट्रो के अलग-अलग स्टेशनों पर हाथ पर काली पट्टी बांधकर डीएमआरसी प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल भी इन कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन डीएमआरसी प्रबंधन के आश्वासन पर यह हड़ताल टल गई थी।

पाकिस्तान को झटका: सुषमा ने ईद मिलन समारोह में पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त को नहीं दिया न्योता

ये कर्मचारी कर रहे मांग

स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर्स, ऑपरेशन स्टाफ, टेकनिशन समेत मेनटेनंस स्टॉफ आदि शामिल हैं।

Hindi News / Miscellenous India / मेट्रो कर्मचारियों ने दी हड़ताल की धमकी, 30 जून को ठप हो सकती हैं सेवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.