भले ही लॉकडाउन ने देश में कारोबार की कमर तोड़ दी हो, लेकिन दिल्ली मेट्रो ना सिर्फ इससे उबरा बल्कि निर्माण काम में एक नया कदम आगे बढ़ाया। घाटी में एक और बीजेपी नेता की मौत, आतंकियों ने किया था जानलेवा हमला
8 मंजिला इमारत से ज्यादा ऊंचाई से गुजरेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत जमनपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर पर नया इतिहास बनाने जा रहा है। इस कॉरिडर में निर्माण के बाद हैदरपुर बादली मोड़ पर दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 8 मंजिला इमारत से भी ज्यादा ऊंचाई से गुजरेंगी।
दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत जमनपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर पर नया इतिहास बनाने जा रहा है। इस कॉरिडर में निर्माण के बाद हैदरपुर बादली मोड़ पर दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 8 मंजिला इमारत से भी ज्यादा ऊंचाई से गुजरेंगी।
यात्री करेंगे अद्भुत अनुभव
दिल्ली मेट्रो के इस कदम के साथ ही ये मेट्रो यात्रियों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव के सम नहीं होगा। आठ मंजिला ऊंची इमारत से भी ज्यादा ऊंचाई से लोग मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली मेट्रो के इस कदम के साथ ही ये मेट्रो यात्रियों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव के सम नहीं होगा। आठ मंजिला ऊंची इमारत से भी ज्यादा ऊंचाई से लोग मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के निर्माण के दौरान हैदरपुर बादली मोड़ के पास 28 मीटर की ऊंचाई पर एक वायाडक्ट का निर्माण भी किया जाएगा। अब तक मयूर विहार फेज-1 सबसे ऊंचा स्टेशन
इसके बाद हैदरपुर बादली मोड़ का प्लेटफॉर्म फेज-3 स्टेशन के भी ऊपर 23.5 मीटर की ऊंचाई पर होगा। आपको बात दें कि अब तक सिर्फ पिंक लाइन पर मयूर विहार फेज-1 स्टेशन सबसे ऊंचा है, जो 22 मीटर का है। वहीं, इसके बाद कड़कड़डूमा है, जो 20 मीटर है।
इसके बाद हैदरपुर बादली मोड़ का प्लेटफॉर्म फेज-3 स्टेशन के भी ऊपर 23.5 मीटर की ऊंचाई पर होगा। आपको बात दें कि अब तक सिर्फ पिंक लाइन पर मयूर विहार फेज-1 स्टेशन सबसे ऊंचा है, जो 22 मीटर का है। वहीं, इसके बाद कड़कड़डूमा है, जो 20 मीटर है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर भी कोरोना वायरस का साया, जानें सरकार ने क्या जारी की गाइडलाइन ये है इस फेज की खासियत
– 28.92 किमी लंबा कॉरीडोर (जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग)
– इस प्रोजेक्ट के जरिए मैजेंटा लाइन का विस्तार
– 22 स्टेशनों का इस कॉरीडोर के दौरान होगा निर्माण
– दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था विशेष कंड पर निर्माण का काम
– 45 मेट्रो स्टेशन वाले फेज चार के तहत तीन अलग-अलग कॉरीडोर होंगे।
– 61.679 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन का निर्माण होगा
– 22.35 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा।
– 28.9 किमी लंबे जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
– 22 स्टेशन के साथ इनमें मैजेंटा लाइन का एक्सटेंशन होगा
– 28.92 किमी लंबा कॉरीडोर (जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग)
– इस प्रोजेक्ट के जरिए मैजेंटा लाइन का विस्तार
– 22 स्टेशनों का इस कॉरीडोर के दौरान होगा निर्माण
– दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था विशेष कंड पर निर्माण का काम
– 45 मेट्रो स्टेशन वाले फेज चार के तहत तीन अलग-अलग कॉरीडोर होंगे।
– 61.679 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन का निर्माण होगा
– 22.35 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा।
– 28.9 किमी लंबे जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
– 22 स्टेशन के साथ इनमें मैजेंटा लाइन का एक्सटेंशन होगा