Coronavirus: शाहीन बाग में पुलिस की कार्रवाई, उखाड़े गए प्रदर्शनकारियों के टेंट
दिल्ली पुसिस के ट्वीट के मुताबिक लोगों का सवाल लॉकडाउन से जुड़ा होना चाहिए। दिल्ली का कोई भी नागरिक लॉकडाउन ( Delhi Lockdown ) को लेकर उठ रहे सवाल दिल्ली पुलिस से आज (मंगलवार) शाम पांच से छह बजे के बीच कर सकता है। इसके लिए आम लोगों को हैशटैग लॉकडाउनक्वेरी करना होगा।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक घंटे चलने वाले सवाल जवाब के दौर में हरसंभव सभी जवाबों का उत्तर Twitter हैंडल पर देने की कोशिश होगी। बता दें कि पुलिस ने यह कदम, लॉकडाउन को लेकर जनमानस के मन में कोई गलत बात न आए, इसलिए उठाया है।