विविध भारत

Delhi में अब Home Quarantine हो सकेंगे Corona Positive, LG ने वापस लिया आदेश

LG Anil Baijal ने Corona patients को लेकर जारी किया गया अपना एक अहम फैसला वापस ले लिया
LG ने सभी Corona patients को कम से कम 5 दिन Isolation center में रखे जाने का आदेश दिया था

Jun 20, 2020 / 07:39 pm

Mohit sharma

Delhi में अब Home Quarantine हो सकेंगे Corona Positive, LG ने वापस लिया आदेश

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ( Arvind Kejriwal Government ) द्वारा भारी विरोध किए जाने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ( Lieutenant Governor Anil Baijal ) ने कोरोना रोगियों ( Corona patients ) को लेकर जारी किया गया अपना एक अहम फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले के अंतर्गत उपराज्यपाल ने सभी कोरोना रोगियों को कम से कम 5 दिन आइसोलेशन सेंटर ( Isolation center ) में रखे जाने का आदेश दिया था। यह आदेश अब वापस ले लिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ( LG Anil Baijal ) ने शनिवार शाम हुई DDMA की बैठक में पांच दिन के संस्थागत क्वारंटाइन ( Institutional quarantine )का फैसला वापस लिया। DDMA की दोबारा हुई बैठक में भारी विरोध के बाद उपराज्यपाल ने अपना फैसला वापस लिया है।

Shivsena की केंद्र से अपील- Galwan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India

https://twitter.com/hashtag/COVID?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उपराज्यपाल ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि ऐसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिन्हें चिकित्सीय आधार पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है और उनके पास अपने घरों के अंदर आइसोलेशन में रहने की व्यवस्था नहीं है सिर्फ उन्हें ही संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा। शनिवार सुबह इसी विषय पर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच मतभेद स्पष्ट तौर पर उभर कर सामने आए। उपराज्यपाल ने कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कम से कम 5 दिन आइसोलेशन सेंटर में रहने का नियम बनाया था जबकि दिल्ली सरकार ऐसा नहीं चाहती।

Mumbai की Marine Drive पर उठ रही High tides, समुंदर किनारे जाने पर लगी रोक

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उपराज्यपाल ने 19 जून को एक आधिकारिक निर्णय लेते हुए दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी लोगों को 5 दिन के लिए आइसोलेशन सेंटर में रहने का आदेश जारी किया था। होम आइसोलेशन के दौरान कोरोना संक्रमितों को फोन करने वाली कंपनी की सेवाएं भी निरस्त कर दी गई थीं। उपराज्यपाल के साथ बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस आदेश का विरोध किया। दिल्ली सरकार ने कहा “अगर लोगों को यह महसूस होगा कि कोरोना होते ही सरकार क्वॉरंटाइन में उठाकर ले जाएगी तो वह डरेंगे।

Solar Eclipse 2020: पिछले साल PM Modi ने भी देखी थी Ring of Fire, मीडिया में छा गया था उनका चश्मा

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
International Yoga Day 2020: United Nations ने 21 जून को ही क्यों बनाया विश्व योग दिवस
इसके अलावा जिस स्पीड से कोरोना के मामले आ रहे हैं अगर ऐसे ही तीन-चार हजार मामले रोज आते रहे तो इतने लोगों के लिए बेड की व्यवस्था, मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा।”

Hindi News / Miscellenous India / Delhi में अब Home Quarantine हो सकेंगे Corona Positive, LG ने वापस लिया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.