प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई थी, इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यही वजह है कि पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हो पाए। लोधी श्माशान घाट में पहुंचे सभी लोग पीपीई किट पहने दिखाई दिए। इस मौके पर काफी भावुक दिखाई दिए उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने पिता प्रणब मुखर्जी को मुखाग्नि दी।
Pranab Mukherjee के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, जानें क्यों भावुक हो गए PM Modi
पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार से पहले उनके घर पहुंचकर कर श्रद्धांजलि देने वालों में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, अधीर रंजन चौधरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, CDS बिपिन रावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्पीकर ओम बिड़ला, , कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि लोग शामिल रहे।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 84 साल के थे। प्रणब मुखर्जी को ब्रेन में क्लोटिंग होने के चलते 10 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। प्रणब दा न अपने ट्वीट में बताया था कि एक अलग मेडिकल प्रक्रिया दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में जो उनके संपर्क में आया हो वो सेल्फ आइसोलेट हो जाए और अपना कोरोना टेस्ट कराए।
Former President Pranab Mukherjee का निधन, Corona Test में पाए गए थे पॉजिटिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा भारतवर्ष दुखी है।