विविध भारत

जस्टिस बोबडे ने ली देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने आज भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रेजिडेंट कोविंद ने उनको पद की शपथ दिलाई
बता दें कि निर्वतमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 17 नवंबर को रिटायर हो चुके हैं

Nov 18, 2019 / 12:20 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने आज यानी सोमवार को शपथ ग्रहण की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको सुबह 9.30 बजे भारत के प्रधान न्यायाधीश को पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि निर्वतमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 17 नवंबर को रिटायर हो चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने 18 अक्टूबर को वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी। जस्टिस बोबडे इस समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं।

कर्नाटक: मैसूर में कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि जस्टिस बोबडे प्रधान न्यायाधीश के रूप में केवल 18 महीने कार्य करेंगे। वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे।

जस्टिस बोबडे का जन्म नागपुर में 24 अप्रैल 1956 को हुआ। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की।

वह 1978 में बार काउंसिल आफ महाराष्ट्र में पंजीकृत हुए और 1998 में वरिष्ठ वकील मनोनीत हुए।

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख

https://twitter.com/ANI/status/1196278551772712960?ref_src=twsrc%5Etfw

वह 29 मार्च 2000 को बंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए। वह 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए।

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बोले संजय राउत- इस बार CM शिवसेना का ही होगा

सुप्रीम कोर्ट में वह 12 अप्रैल 2013 में जज बनाए गए। जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर 2018 को प्रधान न्यायाधीश बनाए गए और रविवार को वह सेवानिवृत्त हुए।

 

Hindi News / Miscellenous India / जस्टिस बोबडे ने ली देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.