जानकारी के मुताबिक प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के बाद ठीक होने वाला यह देश का पहला मरीज है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर था, लेकिन प्लाज्मा थेरेपी से उसकी हालत में सुधार हुआ। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद कोरोना मरीज को घर वापस भेज दिया गया है।
Covid-19 : दिल्ली पुलिस का दावा – अभी तक मौलाना के कोरोना टेस्ट की नहीं मिली रिपोर्ट, मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज को निमोनिया हो गया था, जिसके चलते उसे आईसीयू में रखना पड़ा था। सांस लेने में कठिनाई होने पर वेंटिलेटर पर लिया गया। उसके परिजनों की मंजूरी के बाद प्लाज्मा थेरैपी से उपचार का ट्रायल शुरू किया।
दूसरी तरफ दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल ( LNJP ) में भी 5 मरीजों पर ट्रायल चल रहा है। 3 मरीजों की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों पर यह ट्रायल शुरू हुआ है।
Lockdown: आंध्र में एक की लापरवाही कइयों पर पड़ी भारी, ताश खेल 40 हुए कोरोना के पहले 4 मरीज इसमें शामिल थे। आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा लेने के बाद लोकनायक अस्पताल में भर्ती मरीजों पर इन्हें चढ़ाया जा रहा है। वहीं एम्स के झज्जर स्थित एनआईसी ( ICU ) में भर्ती एक मरीज जोकि वेंटिलेटर पर है उसे प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा है।