विविध भारत

Coronavirus Update: Delhi फिर टूटा Corona का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2224 मिले पॉजिटिव

National Capital Delhi में पिछले 24 घंटे के भीतर Coronavirus के 2224 नए केस
रविवार को 5776 लोगों की Coronavirus Test के बाद मरीजों की यह संख्या निकल कर आई।

Jun 14, 2020 / 11:12 pm

Mohit sharma

Coronavirus Update: Delhi फिर टूटा Corona का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2224 मिले पॉजिटिव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) में कोरोना विस्फोट ( Corona explosion ) जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। यही कारण है कि पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में कोरोना ( Coronavirus in Delhi ) के 2224 नए केस सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि में 57 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को 5776 लोगों की कोरोना जांच ( Corona Test )
के बाद मरीजों की यह संख्या निकल कर आई।

Gujarat और Jammu में Earthquake के तेज झटके, घरों से बाहर निकल कर भागे लोगों

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि शनिवार शाम जारी कोरोना बुलिटिन में दिल्ली सरकार ने कहा था कि 24 घंटे के दौरान 2134 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इसके बाद दिल्ली में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 38,958 हो गई हैं।
शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 57 और रोगियों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1271 हो गई।

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां Corona Hotspots की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब राजधानी में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 222 हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार 19,535 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है।

Mumbai में होगा Sushant singh Rajput का अंतिम संस्कार! कल पटना से मुंबई आएंगे पिता

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राजधानी में Coronavirus से निपटने में जुटा केंद्र, Amit Shah ने चार IAS Officers को बुलाया दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके बचाव को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए बनाई गई एंपावर्ड कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर वी. पाल और आईसीएमआर के डीजी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus Update: Delhi फिर टूटा Corona का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2224 मिले पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.