आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड ( Fire Brigade ) की टीम मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद दिल्ली फायर टेंडर ( Fire Tender ) ने आग पर काबू पा लिया।
Covid-19 : उत्तराखंड सरकार का फैसला, देश के 75 शहरों से आने पर 21 दिन का quarantine दिल्ली के डिविजनल फायर ऑफिसर एसके दुआ ( Divisional Fire Officer Sk Dua ) ने बताया कि फायरकर्मियों को आग की सूचना रात को डेढ़ बजे के करीब मिली। इसके बाद तुरंत 22 फायर टेंडर को रवाना कर दिया गया।
एसके दुआ ने बताया कि सुबह 3:30 बजे आग पर काबू पाया गया। आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन 120 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। PM Cares Fund : बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया, 2 हफ्ते में मांगा जवाब
बता दें कि 26 मई की रात को भी तुगलकाबाद के ग्रामीण इलाके में झुग्गियों में जबरदस्त आग लग गई थी। उक्त घटना में 700 झुग्गियां जल गई थीं। इस घटना में दर्जनों फायर टेंडर को आग बुझाने के काम पर लगाया गया था। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में फायरकर्मियों को सफलता मिली थी।