India ने China की PLA को दिया कड़ा संदेश- Chinese army ने नहीं किया समझोते का पालन
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री समूह की भी बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और रामविलास पासवान आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सक्रिय हो गए हैं। शाह इसको लेकर अधिकारियों और सहयोगी मंत्रियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल – ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’
Unlock होने के बाद देश में बढ़ी लापरवाही…जानें PM Narendra Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें
इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry of Home Affairs ) ने दिल्ली में कोरोना ( Coronavirus in Delhi ) की जांच के लिए शुरू की गई डोर टू डोर स्क्रीनिंग ( Door-to-door survey ) पर रोक लगा दी। इससे पहले दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने पूरे शहर में डोर-टू- डोर स्क्रीनिंग ( Door-to-door screening ) करने के लिए कहा था। इसके तहत छह जुलाई तक लगभग 35 लाख घरों की स्क्रीनिंग होनी थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लिए की जा रही डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि स्क्रीनिंग की कार्रवाई प्राथमिकता से कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone) में की जा सके।