इस दौरान सरकार ने बताया कि जो मरीजों सेल्फ आइसोलेशन के तहत भी अपने घरों में हैं उनके घरों के बाहर भी किसी भी तरह का पोस्टर चस्पा नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार के फैसले के तहत ही कोरोना रोगियों की पहचान के तहत उनके घरों के बाहर पोस्टर लगा दिया जाता था। ऐसा देशभर के अन्य राज्यों में होता है।
बिहार में चुनाव के बीच पीएम मोदी की हुुंकार, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें पहले लगे पोस्टर भी हटाए जाएंगे
कोरोना के तेजी से बढ़ रहे नए मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना मरीजों के घर के बाहर लगाए जाने वाले पोस्टर लगाने पर रोक लगा दी है । इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने ये भी आदेश दिया है कि जिन मरीजों के घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं उन्हें तुरंत निकाला जाए।
कोरोना के तेजी से बढ़ रहे नए मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना मरीजों के घर के बाहर लगाए जाने वाले पोस्टर लगाने पर रोक लगा दी है । इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने ये भी आदेश दिया है कि जिन मरीजों के घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं उन्हें तुरंत निकाला जाए।
पोस्टर लगाने की ये थी वजह
अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज चाहे अस्पताल में भर्ती हो या घर में आइसोलेशन में हो उसके घर के बाहर कोरोना पॉजिटिव का पोस्टर चस्पा किया जाता था। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कोरोना के प्रसार को रोकना।
अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज चाहे अस्पताल में भर्ती हो या घर में आइसोलेशन में हो उसके घर के बाहर कोरोना पॉजिटिव का पोस्टर चस्पा किया जाता था। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कोरोना के प्रसार को रोकना।
मरीजों को आने लगीं परेशानियां
कोरोना मरीजों के घरों बाहर पोस्टर लगाए जाने के चलते उन्हें भी कई तरह की परेशानियों का सामने करना पड़ा था। इसकी वजह से कई कोरोना मरीजों को बाद में कई तरह की मुश्किलें सामने आती थीं। कई लोग कोरोना मरीजों से ठीक होने के बाद भी बात करने से कतराने लगे थे।
कोरोना मरीजों के घरों बाहर पोस्टर लगाए जाने के चलते उन्हें भी कई तरह की परेशानियों का सामने करना पड़ा था। इसकी वजह से कई कोरोना मरीजों को बाद में कई तरह की मुश्किलें सामने आती थीं। कई लोग कोरोना मरीजों से ठीक होने के बाद भी बात करने से कतराने लगे थे।
करवा चौथ पर पूजा के दौरान वास्तु का रखें खास ध्यान, मिलेगा विशेष वरदान, इन हस्तियों के लिए व्रत का पहला मौका कहीं रोजगार का संकट भी खड़ा हुआ तो कहीं घरों पर सामान देने वालों मना कर दिया।