विविध भारत

Delhi : सफदरंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 50 मरीज दूसरे वार्ड में शिफ्ट

देश की राजधानी के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं।

Mar 31, 2021 / 09:57 am

Dhirendra

सफदरजंग अस्पताल में आग लगने के बाद 50 मरीज दूसरे वार्ड में शिफ्ट।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की सूचना है। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद करीब 50 मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1377107860832677894?ref_src=twsrc%5Etfw
दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल

हालांकि आग की इस घटना में कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायरकर्मियों ने मौके पेर पहुंचकर आग पर तत्काल काबू पा लिया। बता दें कि सफदरजंग अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा संचालित है और देश की राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1377103281667809280?ref_src=twsrc%5Etfw
दो की मौत

दूसरी तरफ दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में आज तड़के एक ट्रक के पलट जाने से दो लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना में दो घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय ये घटना हुई उस वक्त दो लोग सड़क के किनारे पटरी पर सोए हुए थे।

Hindi News / Miscellenous India / Delhi : सफदरंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 50 मरीज दूसरे वार्ड में शिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.