scriptदिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का बयान- Lockdown में इसलिए देनी पड़ी ढील | Delhi Deputy CM Manish Sisodia spoke on lockdown has relaxation | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का बयान- Lockdown में इसलिए देनी पड़ी ढील

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 500 नए मामलों का इजाफा
मंगलवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 10,554 हुई
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी की

May 19, 2020 / 09:26 pm

Mohit sharma

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का बयान- Lockdown में इसलिए देनी पड़ी ढील

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का बयान- Lockdown में इसलिए देनी पड़ी ढील

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) मरीजों की संख्या में 500 नए मामलों का इजाफा हुआ है, जिससे मंगलवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव ( coronavirus in Delhi ) रोगियों की संख्या बढ़कर 10,554 हो गई।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण मरने वालों की संख्या 166 पहुंच चुकी है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने राजधानी में लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है।

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown 4.0 ) के चौथे चरण में कुछ ढील दी हैं। अब क्योंकि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में छूट दिए जाने पर विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।

आम आदमी पार्टी ( AAP ) सरकार की ओर से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Delhi Deputy CM Manish Sisodia ) ने विपक्षी पार्टियों के सवालों का जवाब दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, 1—2 मामलों में पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं

https://twitter.com/ANI/status/1262633124996845568?ref_src=twsrc%5Etfw

मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां बंद है।

ऐसे में लॉकडाउन जारी रहा तो लोगों के भूखो मरने की नौबत आ जाएगी। ऐसे लोग सरकारी खाने पर ही निर्भर नहीं रह सकते। वो काम करके खाना चाहते हैं।

एक सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली कोरोना वायरस की हर तरह की स्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।

सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। हॉस्पिटल में बेड की संख्या पर्याप्त् है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स को लूप में रखा गया है।

कोरोना वॉरियर्स के लि PPE किट का भी इंतजाम किया गय है। प्रवासी मजदूरों के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो कोई भी रह रहा है, वह हमारे लिए दिल्ली वाला है।

दिल्ली में रह रहे प्रवासियों मजदूरों के लिए पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का बयान- Lockdown में इसलिए देनी पड़ी ढील

ट्रेंडिंग वीडियो