scriptकोरोनावायरस को काबू में करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू समेत दिल्ली सरकार की 10 बड़ी कोशिशें | Delhi Coronavirus Curfew: Top 10 points on CM Arvind Kejriwal plan to curb COVID-19 | Patrika News
विविध भारत

कोरोनावायरस को काबू में करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू समेत दिल्ली सरकार की 10 बड़ी कोशिशें

केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से निपटने के लिए सख्त कदम उठाते हुए वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। जानिए दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के दौरान सरकार ने कौन से प्रमुख प्रयास किए हैं।

Delhi Model of managing Coronavirus

Delhi Model of managing Coronavirus

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में तेजी से बेकाबू होती कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी। इसके अंतर्गत सप्ताहांत में सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया जाएगा ताकि कोविड संक्रमण की संख्या कम हो सके। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर देखी जा रही है जो पिछली तीन लहरों की तुलना में कहीं अधिक गंभीर है।
जरूर पढ़ेंः होम आइसोलेशन में रहने वाले COVID-19 मरीजों के लिए जल्द ठीक होने का रामबाण नुस्खा

दिल्ली सरकार का यह कदम उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के तुरंत बाद सामने आया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।”
अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के 17,282 नए मामलों के साथ दिल्ली में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक संक्रमण दर्ज किए गए। राजधानी में आए इन आंकड़ों ने अब तक के एक दिन में आने वाले मामलों के सभी पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया और कुल मामलों की संख्या बढ़ाकर 7,67,438 पर पहुंच गई।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1382597787750080518?ref_src=twsrc%5Etfw
इन ताजा आंकड़ों ने राष्ट्रीय राजधानी को रेड जोन में धकेल दिया है और कोरोना टेस्ट की तुलना में पॉजिटिव आने वाले मरीजों का पॉजिटिविटी रेट अब 15.92 फीसदी पर पहुंच गया है, जो एक दिन पहले 13.14 फीसदी दर्ज किया गया था।
हालांकि ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 से निपटने की क्या योजना बनाई है। जानते हैं इसकी 10 प्रमुख बातें:

1. इस शनिवार यानी 17 अप्रैल से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा, जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। दिल्ली में पहले से ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है।
2. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान, शॉपिंग मॉल, जिम, रेस्तरां के भीतर खाने की सेवा बंद रहेगी और केवल आवश्यक सेवाएं चालू होंगी। इसका उद्देश्य सप्ताहांत के दौरान लोगों की आवाजाही को सीमित करना है जब बड़ी संख्या में लोग बाहर कदम रखते हैं।
बड़ी खबरः दो टीके लगवाने के बाद भी लोगों को दोबारा निशाना बना रहा है कोरोना, डॉक्टर्स-विशेषज्ञों की बढ़ी टेंशन

3. केजरीवाल ने कहा कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान शादियां प्रभावित नहीं होंगी और शादियों में शामिल होने वालों को पास प्रदान किए जाएंगे।
4. तंग गलियों की बजाय, अधिकतम फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक बाजार खुले मैदानों और स्कूलों के खेल के मैदानों में लगाए जाएंगे। इस गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के जोनल कमिश्नरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक क्षेत्र में केवल एक साप्ताहिक बाजार को प्रति दिन खोलने की अनुमति दी जाएगी और उन बाजारों में भीड़ प्रबंधन के लिए कदम उठाए जाएंगे।
https://twitter.com/CMODelhi/status/1382362227479441416?ref_src=twsrc%5Etfw
5. दवा के मोर्चे पर लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए, सरकार रेमेडिसविर जैसी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिनकी जरूरत कोविड-19 रोगियों के इलाज में पड़ती है।

6. सार्वजनिक परिवहन मौजूदा प्रतिबंधों के साथ काम करेगा। नवीनतम आदेश के अनुसार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों की क्षमता को 50 फीसदी तक कर दिया गया है।
जरूर पढ़ें: 2015 में दी थी कोरोना महामारी की चेतावनी और अब बिल गेट्स ने की दो भविष्यवाणी

7. खान मार्केट, कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर जैसे प्रमुख बाजार सप्ताह के दिनों में बंद नहीं होंगे। इसके अलावा कुतुब मीनार या इंडिया गेट समेत पार्क और पर्यटन स्थल जैसे सार्वजनिक स्थान भी सप्ताह के दिनों में खुले रहेंगे।
8. सरकार ने ऐसे दवाई के जमाखोरों और काला बाज़ारी पर नकेल कसने का फैसला किया है, जो अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की सुचारू आपूर्ति के लिए रुकावट पैदा करते हैं। देश ने कोविड-19 उपचार में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी देखी है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw
9. सरकार अस्पतालों पर निर्भरता को कम करने के लिए शहर-राज्य में ज्यादा कोविड केयर सेंटर्स खोलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के भीतर बेड की कोई कमी नहीं है और कोविड-19 मरीजों के लिए 5,000 से अधिक बिस्तर अभी भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बेड बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने बुधवार को गैर-कोविड रोगियों के लिए भी कुछ बिस्तरों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के अपने फैसले को संशोधित किया। इनमें सरिता विहार में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल, पवित्र परिवार अस्पताल, शालीमार बाग में मैक्स एसएस अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल शामिल थे।
जरूर पढ़ेंः एक साल में कोरोना वैक्सीन हो सकती है बेअसर, वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर बताई इसकी वजह

10. कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के लिए केजरीवाल ने कहा कि सरकार मास्क पहनने जैसे जरूरी व्यवहार के सख्त प्रवर्तन को भी सुनिश्चित करेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zhx5s

Hindi News / Miscellenous India / कोरोनावायरस को काबू में करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू समेत दिल्ली सरकार की 10 बड़ी कोशिशें

ट्रेंडिंग वीडियो