bell-icon-header
विविध भारत

दिल्ली: कोरोना रफ्तार बढ़ी, इस साल पहली बार 24 घंटे में 1900 मामले

दिल्ली में रविवार को यहां 1881 लोग संक्रमित पाए गए तो 9 लोगों की मौत हो गई।

Mar 28, 2021 / 10:21 pm

Mohit Saxena

Three deaths in two days in Kovid Hospital, 62 new corona patients als

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के करीब 1900 मामले सामने आए है। ये साढ़े तीन माह में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। रविवार को यहां 1881 लोग संक्रमित पाए गए तो 9 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में अब तक कुल 6,57,715 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं,रविवार को 952 लोगों के ठीक होने के बाद अब तक कुल 6,39,164 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अब तक 11,006 लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक 7,545 एक्टिव मामले सामने आए हैं। बीते साल 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 नए मामले आए थे।
ये भी पढ़ें: होली पर कोविड-19 को लेकर मौलाना ने जारी किया यह बयान

शहर में शनिवार को 1558, शुक्रवार को 1534, गुरुवार को 1515,बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नमूनों के संक्रमित आने की दर बढ़कर 2.35 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। ये शनिवार को 1.70 फीसदी थी।
विभाग ने बुलेटिन में बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7545 हो चुकी है जो शनिवार को 6625 थी। रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले 79,936 नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली में घर में आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 4237 पहुंच गई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में शनिवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 1506 थी, जो रविवार को बढ़कर 1710 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में फरवरी में कोरोना वायरस के मामले कम होना शुरू हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ है। होली के साथ ही कई और त्योहार आने वाले दिनों में मनाए जाने वाले हैं। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मामले बढ़ने कारण सार्वजनिक तौर पर आयोजित होने वाले किसी भी होली कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने लोगों से अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने और भीड़-भाड़ से बचने को कहा है।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली: कोरोना रफ्तार बढ़ी, इस साल पहली बार 24 घंटे में 1900 मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.