विविध भारत

सर्द हवाओं की जद में दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी से बिगड़े हालात

कड़ाके की ठंड और शीतलहर की जद में दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत
दिल्ली की बात करें तो यहां आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 13 KM प्रति घंटे की गति से ठंडी हवा चल रही

Dec 16, 2019 / 10:49 am

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर की जद में है। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है।

दिल्ली की बात करें तो यहां आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ठंडी हवा चल रही थी।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में अभी आने वाले 6 से 7 दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।

बिहार: भाभी ऐश्वर्या के आरोपों पर तेजस्वी का बयान— दो परिवान नहीं, दो लोगों के बीच का मामला

 

एक रिपोर्ट के अनुसार इसबार पहाड़ी इलाकों में सर्दी के सीजन का सीजन शुरू होते ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। अब जबकि दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है, बावजूद इसके बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है।

सबसे बुरा हाल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड का है। यहां भयंकर रूप से बर्फबारी हो रही है।

रामदास आठवले के बयान से फिर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, कहा, भूकंप आने वाला है

 

d2.png

क्या है बारिश का हाल—

कश्मीर: श्रीनगर में भूस्खलन में सीआरपीएफ के अफसर, ड्राइवर की मौत

d4.png

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने की वजह से उत्तरी मैदानी इलाकों में ठिठुरन भरी उत्तरी हवाएं चल रही हैं।

जबकि पश्चिमी विक्षोभ की ही वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है।

 

Hindi News / Miscellenous India / सर्द हवाओं की जद में दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी से बिगड़े हालात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.