ऐसे में कई लोग दिल खोलकर प्रधानमंत्री की राहत कोष ( Prime Minister Relief Fund ) में दान कर रहे हैं। इस बाबत दिल्ली की लेन्सर स्कूल ( Lancer School) की 12 वी की छात्रा संस्कृति यादव सबके लिये आदर्श बन कर उभरी है।
संस्कृति ने अपने पर्सनल सेविंग से प्रधानमंत्री के राहत कोष में ढाई लाख रुपये का दान दिया है।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट का दावा: चढ़ता पारा भारत में रोक देगा कोरोना वायरस की रफ्तार
संस्कृति का कहना है वह प्रधानमंत्री मोदी के कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिये किये जा रहे काम से प्रभावित हैं, लिहाजा वो भी इस महान काम मे अपना योगदान दे रही है।
संस्कृति ने इस रकम का दान प्रधानमंत्री राहत कोष में डिजिटली ट्रांसफर कर किया है।
वहीं, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देश मे? कोरोना वायरस ? के साथ जंग के लिए स्थापित प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने की सैलरी दी है।
Coronavirus: 14 अप्रैल के बाद बढ़ सकती है लॉकडाउन की डेट! जानें मोदी सरकार का क्या है प्लान?
एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “कोरोना वायरस के इस वैश्विक संकट के दौर में इस महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर रहा हूं। जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत स्तर पर आगे और भी यथासंभव सहयोग की कोशिश करूंगा।”