Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Latest Updates: PM बोले- भय बिनु होइ न प्रीति
पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी तट से जुड़े कुछ क्षेत्रों पर कब्जा
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 5 मई 2020 के बाद से वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) और गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में चीन का अतिक्रमण अचानक बढ़ गया है। जबकि चीनी सेना का आक्रामक रूप 17 और 18 मई को देखने को मिला। इस दौरान चीनी पक्ष ने कुंगरांग नाला, गोगरा और पैंगोंग त्सो झील ( Pangong Tso Lake ) के उत्तरी तट से जुड़े कुछ क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया। यही वजह है कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों की ओर से कई कदम उठाए गए, जिनमें सशस्त्र बलों के बीच बातचीत भी शामिल है। दोनों पक्षों के बीच कोर कमांडर लेवल की मीटिंग भी हो चुकी है।
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Latest Updates: PM मोदी ने रखी मंदिर की आधारशिला
चीन पूर्वी लद्दाख में सीमा से अपने सैनिक पीछे हटने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं
रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि दोनों देशों के बीच 5वीं बैठक 2 अगस्त को हुई। इस बैठक में स्पष्ट हो गया कि चीन पूर्वी लद्दाख में सीमा से अपने सैनिक पीछे हटने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है। इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने सशस्त्र बलों को चीन के साथ लंबे गतिरोध के मद्देनजर किसी भी तरह के हालातों के लिए तैयार रहने को कहा है। आपको बता दें कि 15 जून की रात को गलवाल घाटी में चीन सैनिकों के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि इतना ही नुकसान चीन को भी उठाना पड़ा था। हालांकि चीन ने इस बार में कोई आंकड़ां स्पष्ट नहीं किया था।