‘डॉन ने कबूल किया था कि वह नंबर दो का धंधा करता है’
भारतीय सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी और राजस्व खुफिया निदेशालय के पूर्व महानिदेशक बी.वी. कुमार ने अपनी किताब ‘डीआरआई एंड डॉन्स’ में दाऊद को लेकर कई और खुलासे किए हैं। कुमार ने कहा कि पूछताछ में दाऊद ( Dawood Ibrahim ) ने स्वीकार किया था कि वह नंबर दो का धंधा करता है। वह मुझसे हिंदी में बात कर रहा था। मुझे दाऊद एक शांत व्यक्ति लगा, जो हमेशा शांत दिखता था।
One Nation One Election की ABCD, जानें इसके लागू होने से क्या है नफा-नुकसान?
‘सरकारों की सह ने दाऊद को बनाया डॉन’ दाऊद का एशिया के सबसे खतरनाक डॉनों में शामिल होने पर बीवी कुमार ने भारत की सरकारों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की वजह से देखते ही देखते एक गुंडा सबसे खतरनाक डॉन बन गया।‘अब नहीं रहा दाऊद के पास पावर’
पाकिस्तान में छिप पर बैठे दाऊद पर कुमार ने कहा कि वह अब उतना प्रभावशाली नहीं बचा है, जितना वह दुबई में था। दुबाई में वह कई सेलीब्रिटीज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। मेरा मानना है कि दाऊद इन दिनों स्वस्थ नहीं है, और वह शायद अपनी अंतिम सांस तक पाकिस्तान में ही रहे।
VIDEO: लोकसभा में Ramdas Athawale ने बताया, कितने साल सत्ता में रहेगी मोदी सरकार
राशिद ने कराई दाऊद से सुपर कॉप की मुलाकात
दाऊद से मुलाकत को लेकर पूर्व सुपर कॉप ने कहा कि अंडरवर्ल्ड के एक कथित अपराधी राशिद अरबा ने उन्हें दाऊद इब्राहिम के शुरुआती ठिकानों की जानकारी दी थी। राशिद ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार की बहन से शादी की थी।