इन दोनों तटवर्ती राज्यों में निसर्ग चक्रवात ( Cyclone Nisarga ) का खतरा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने चेतावनी दी है कि चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ 3 जून को महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के रायगढ़ जिले को चपेट में ले सकता है।
यहां निसर्ग हरिहरेश्वर और दमन के बीच नॉर्थ महाराष्ट्र और साउथ गुजरात के तटों से टकरा सकता है।
COVID-19: प्रधानमंत्री मोदी बोले- कोरोना ‘अदृश्य’ शत्रु, लेकिन हमारे कोरोना योद्धा ‘अजेय’
IMD के उप महानिदेशक आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे में चक्रवात बन सकता है, जिसके पीछे कारण अरब सागर में निम्न दाब के क्षेत्र का बनना है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक निसर्ग चक्रवात की गति 2 जून की सुबह तक उत्तर की दिशा में रहेगी।
जिसके बाद चक्रवात 3 जून की शाम तक हरिहरेश्वर और दमन के बीच नॉर्थ महाराष्ट्र और साउथ गुजरात के तटों से टकरा सकता है।
गौरतलब है कि हरिहरेश्वर सिटी मुंबई से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। जबकि दमन से इसकी दूरी करीब 360 किलोमीटर है।
India-China Dispute: कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- पैंगोंग लेक में कब्जे को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार
Cabinet Meeting: नितिन गडकरी बोले- 6 करोड़ MSME ने 11 करोड़ नौकरियां दी
चक्रवात निसर्ग के खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और NCMC के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसके साथ ही अमित शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के सीएम विजय रूपानी से फोन पर बात कर चक्रवात को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेंगे।
वहीं, चक्रवात के मददेनजर महाराष्ट्र और गुजरात सरकारों ने तटीय क्षेत्रों में NDRF की टीमों को तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसर महाराष्ट्र में NDRF की 9 टीमों को लगाया गया है। इनमें 3 मुंबई, 2 पालघर और एक—एक रायगढ़, रत्नागिरी और ठाणे में लगाई गई हैं।