विविध भारत

Cyclone Amphan: कोलकाता एयरपोर्ट बंद, गुरुवार सुबह 5 बजे तक सभी आपॉरेशनों पर रोक

Weather Update- Cyclone Amphan का बढ़ा खतरा
तूफान अम्फन के चलते Kolkata Airport पर सभी Operation बंद
गुरुवार सुबह 5 बजे तक सभी सेवाएं निलंबित की गईं

May 20, 2020 / 02:11 pm

धीरज शर्मा

चक्रवाती तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट 21 मई सुबह 5 बजे तक किया बंद

नई दिल्ली। देशभर में चक्रवाती तूफान अम्फन ( Cyclone Amphan ) की वजह से मौसम का मिजाज ( Weather forecast ) लगातार बदल रहा है। सदी का सबसे बड़ा तूफान अम्फन जल्द ही पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के तटों पर दस्तक देने वाला है। ऐसे में तूफान के तेज गति को देखते हुए सरकार ने विशेष उड़ानों ( Special Flight ) सहित कोलकाता हवाई अड्डे ( Kolkata Airport ) पर सभी संचालन गुरुवार को सुबह 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा, “कोलकाता हवाईअड्डे पर कल शाम 5 बजे तक सभी परिचालन निलंबित रहे, जिनमें विशेष उड़ानें भी शामिल थीं, जो कि COVID-19 महामारी को देखते हुए चालू थीं।”

सुपर साइक्लोन अम्फन का ट्रेनों पर भी मंडराया खतरा, लोहे की मोटी-मोटी जंजीरों से ट्रैक पर खड़ी रेलगाडि़यों को बांधा गया
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को क्षेत्र स्कैन, खोज और बचाव और राहत प्रयासों के लिए तैनाती के लिए स्टैंड पर रखा गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात Amphan उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट से दीघा और हटिया के बीच सुंदरबन के पास आज दोपहर से शाम के दौरान 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगा।
चक्रवाती तूफान अम्फन के कारण कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में भारी असर हो सकता है। इसी तरह ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और बालासोर में भारी नुक्सान की आशंका है।
कई दिनों बाद कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, काफी हद तक हुआ कोविड-19 पर काबू

https://twitter.com/hashtag/SuperCycloneAmphan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोलकाता में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके नंबर है – 033-2214-3024, 033-2214-1310, 033-2214-3230 और WhatsApp No. 9432624365 ।
हावड़ा नगर निगम से 033-2637-1735 पर फोन लगाकर जानकारी मांगी जा सकती है। मेघायल में 0364-2502094 और 0364-2225289 पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है।

आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान अम्फन के बढ़ते खतरे के बीच NDRF भी हाई अलर्ट पर है। NDRF के महानिदेशक एसएन प्रधान के मुताबिक, एनडीआरएफ की 25 टीमों को मोर्चे पर तैनात किया गया है, जबकि 12 अन्य रिजर्व में हैं। इनके अलावा देश के विभिन्ना हिस्सों में 24 अन्य NDRF टीमें तैयार हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Cyclone Amphan: कोलकाता एयरपोर्ट बंद, गुरुवार सुबह 5 बजे तक सभी आपॉरेशनों पर रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.