विविध भारत

CRY Report : लॉकडाउन के चलते 5 साल से कम उम्र के 50% बच्चों को नहीं लगे टीके

लॉकडाउन का 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर दिखने लगा असर
बच्चों के माता-पिता चाहते हुए भी टीका नहीं लगवा पाए
रिकवरी रेट सुधरकर 31.73 प्रतिशत तक पहुंचा

May 13, 2020 / 04:46 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) से देशभर में उत्पन्न स्थिति का असर अब सामने आने लगा है। गंभीर चिंता की बात यह है कि लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से 5 साल से कम उम्र के करीब 50 फीसदी बच्चों के माता-पिता उन्हें टीके नहीं लगवा सके हैं। अब तो टीका नहीं लगने का साइड इफेक्ट भी बच्चों पर दिखाई देने लगा है।
इस बात का खुलासा गैर सरकारी संस्था क्राई की रिपोर्ट ( CRY Report ) से हुआ है। क्राई ने अपने इस अध्ययन में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1100 से अधिक माता-पिता को शामिल किया। बच्चों के अभिभावकों से बच्चों पर महामारी के विभिन्न प्रभावों के बारे में जानकारी हासिल की। यह सर्वेक्षण लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में कराया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बोले – कश्मीर में उग्रवाद की कमर टूटने से पाकिस्तान हताश

क्राई के अध्ययन के मुताबिक कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश के सभी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को बड़ा झटका लगा है। उत्तर भारत के राज्यों में जिन लोगों ने सर्वे में भाग लिया उनमें 63 प्रतिशत ने टीका नहीं लगवा पाने की बात कही। सर्वेक्षण के निष्कर्ष के मुताबिक करीब 51 प्रतिशत अभिभावक ही अपने पांच साल से छोटे बच्चों को आवश्यक टीके लगवा पाए। शेष लोग लॉकडाउन की वजह से चाहते हुए भी टीका नहीं लगवा पाए।
अहमदाबाद से पहली ट्रेन पहुंची दिल्ली, आगे के लिए यात्रियों को नहीं मिले वाहन

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,480 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोना का इलाज कराकर 24,385 लोग घर वापस लौट चुके हैं। जबकि 2415 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। दूसरी तरफ रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

Hindi News / Miscellenous India / CRY Report : लॉकडाउन के चलते 5 साल से कम उम्र के 50% बच्चों को नहीं लगे टीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.