बता दें कि केरल के 65 वर्षीय नेता एन विजयन पिल्लै ने अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी ( Krantikari Socialist Party ) से की थी। वह बेबी जॉन के करीबी और सहयोगी थे।
ईडी ने यस बैंक के काे-फाउंडर राणा कपूर को किया गिरफ्तार, अब CBI जांच की तैयारी में केरल के चवारा विधानसभा सीट से विधायक रहे एन विजयन पिल्लै ने 1979 में पंचायत सदस्य के तौर पर राजनीतिक करियर ( Political Career ) की शुरुआत की थी। उन्हें 2000 में जिला पंचायत का सदस्य चुना गया था। वह वरिष्ठ नेता अरविंदाक्षन के नेतृत्व में सीएमपी के एक धड़े के नेता थे। उन्होंने एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर चवारा से 2016 विधानसभा चुनाव जीता था। पिल्लई ने स्थानीय विधायक और जॉन के बेटे, शिबु बेबी जॉन को 6,189 वोटों से हराया था। इसके बाद उनका सियासी कद केरल में बढ़ गया था।
International Women’s Day 2020: पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट को अब 7 महिलाएं अरविंदाक्षन के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में विलय के बाद वह ( MCP ) माकपा सदस्य बन गए थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह चवारा में किया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।