दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार सुबह पहुंची। पुणे से दिल्ली आई ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में 34 पेटियां हैं, जिसका वजह 1088 किलोग्राम है।
कोरोना वायरस के खिलाफ सीरम की वैक्सीन मुंबई भी पहुंच रही है। मुंबई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए गए। टीकों को सीरम इंस्टीट्यूट से ले जाने के लिए ‘कूल-एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कोविशील्ड अहमदाबाद भी पहुंच गई। अहमदाबाद में वैक्सीन की 2.76 लाख डोज आई है, जिसे अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर जोन में दिया जाएगा। प्रदेश 287 केंद्रों पर 16 जनवरी को टीकाकरण होगा।
उत्तर प्रदेश के लिए 60000 कोविशील्ड की डोज पहुंचेंगी। लखनऊ स्थित ऐशबाग में वैक्सीन रखने के लिए आइस लाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) हैं। इनमें वैक्सीन की कोल्ड चेन मेनटेन रखने में मदद मिलेगी। करीब 10 लाख रुपए की लागत से स्टोरेज सेंटर बनाया गया है।
देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भी कोरोना कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप सुबह पुणे से पहुंची। यहां 5.56 लाख खुराक पहुंची हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि हमें कोवैक्सीन के 20000 डोज का भी इंतजार है।
बिहार में कोरोना को मात देने वाली दवा पहुंच गई है। राजधानी पटना में पुणे से निकली कोविशील्ड की 4.62 लाख डोज पहुंच गए हैं। पटना के अस्पतालों और नालंदा मेडिकल कॉलेज से टीकों को क्षेत्रीय स्थानों तक पहुंचाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है। कोलकाता में सात लाख कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंचाई गई हैं। कोविशील्ड की पहली खेप में 6.89 लाख डोज है। एनसएसीबीआई एयरपोर्ट पर वैक्सीन के पहुंचने के बाद इसे कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रल स्टोर में ले जाया जाएगा। राज्य में 941 कोविड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं।
कोविशील्ड का टीका आंध्र प्रदेश भी पहुंच रहा है। यहां विजयवाड़ा के एयरपोर्ट पर पुणे से निकली वैक्सीन पहुंचेंगी। प्रथम चरण के तहत 3.6 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण के 1940 केंद्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।
पुणे एयरपोर्रट से हैदराबाद के लिए भी कोविशील्ड भेज दी गई है। तेलंगाना में 139 केंद्रों पर प्रथम चरण के तहत टीका लगाया जाएगा। हर जिले में दो से तीन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पहले दिन कुल 13,900 टीके लगाए जाएंगे। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाले 2,90,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाया है।
दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना और भुवनेश्वर शामिल हैं।