विविध भारत

Covid-29 : दिल्ली में 3 की मौत, भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामले 750 के पार

कोरोना के नए मामलों बुधवार की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा सामने आए
एक दिन में कोरोना संक्रमण का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा
गुरुवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 रही

Apr 10, 2020 / 08:10 am

Dhirendra

नई दिल्ली। गुरुवार का दिन कोरोना मरीजों के लिहाज से सबसे खराब दिन रहा। देशभर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 781 मामले सामने आए। यह बुधवार की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है। बुधवार को सभी राज्यों से कोरोना के 598 मामले सामने आए थे। यह किसी एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो पिछले बड़े आंकड़े से 30 फीसदी ज्यादा है।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी से बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार को देश भर में कोरोना के 781 नए मामले सामने आए। किसी एक दिन में कोरोना के संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में 598 कोरोना के नए मामल दर्ज किए गए थे। ताजा आंकड़े इससे 30 फीसदी ज्यादा हैं।
Corona crisis: सीएम अमरिंदर सिंह बोले – पंजाब को लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए बनेगी टास्क फोर्स

गुरुवार को महाराष्ट्र से से सर्वाधिक 229 नए मामले सामने आए। देश में पहली बार किसी राज्य ने कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा 150 पार किया है। महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु में गुरुवार को 96, राजस्थान में 80, गुजरात में 76 और दिल्ली में 51 नए मामले दर्ज किए गए।
बता दें कि बीते हफ्ते भर से कोरोना के संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500 से 600 के बीच होती थी। गुरुवार को यह पैटर्न भी टूट गया।

Covid-19: हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल का दावा – प्रदूषित शहरों में कोरोना से जान को खतरा ज्यादा
गुरुवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या देशभर में 31 रही। इसके साथ ही घातक वायरस की चपेट में आने से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 232 तक पहुंच गया। महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के 15 नए मामले सामने आए। जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 97 पहुंच गया। 3 मामले दिल्ली से भी सामने आए हैं। इनमें दो राम मनोहर लोहिया और एक अपोलो हॉस्पिटल से सामने आया है।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-29 : दिल्ली में 3 की मौत, भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामले 750 के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.