कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के लिए देशभर में आज से टीका उत्सव अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 14 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टीका उत्सव अभियान की घोषणा की थी।
11 अप्रैल से 14 अप्रैल यानी चार दिनों तक चलने वाले इस टीका उत्सव का उद्देश्य देशभर में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाना है। हालांकि, तमाम राज्य की सरकारें पहले भी लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार अपील करती रही हैं।
यह भी पढ़ें
- प्रशांत किशोर ने मोदी और ममता के बारे में पत्रकारों से क्या कहा, पूरी बात सुनिए इस ऑडियो चैट में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 85 दिनों में करीब दस करोड़ टीके लगाए गए हैं। यह दुनियाभर में सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अमरीका को टीके की दस करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे थे, जबकि चीन ने यह काम 102 दिनों में किया। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दर्शाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया है। यह भी पढ़ें
-