विविध भारत

Covid-19 : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना वैक्सीन को बताया हनुमान जी की संजीवनी बूटी

पीएम हनुमान जी के रूप में जनता को दिला रहे हैं संजीवनी बूटी।
वैक्सीन का विरोध करने वालों के मुंह पर तमाचा।

Mar 01, 2021 / 01:08 pm

Dhirendra

पीएम मोदी ने विरोधियों को करारा जवाब दिया।

नई दिल्ली। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाकर देश और दुनिया को इस बात का भरोसा दिलाया कि भारतीय कोरोना वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है तो दूसरी तरफ उन्हीं के मंत्री वाहवाही लूटने के लिए इसे धर्म से जोड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तो कोरोना वैक्सीन को हनुमान जी की संजीवनी बूटी बताया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1366274051128266757?ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि प्रधानमंत्री हनुमान के रूप में संजीवनी बूटी जनता को दिला रहे हैं। यह विपक्ष के मुंह पर कड़ा तमाचा है।

कोरोनामुक्त देश बनेगा भारत
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। उन्हें पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई। पीएम मोदी ने टीका लगवाने के बाद सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारत कोरोनामुक्त देश बनेगा।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना वैक्सीन को बताया हनुमान जी की संजीवनी बूटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.