विविध भारत

Covid-19: सुशील मोदी ने किया आरजेडी-कांग्रेस पर पलटवार, कहा –  बाहर से आने वालों की वजह से बिगड़े हालात

राबड़ी और तेजस्वी का नाम लिए बगैर सुशील मोदी ने बोला हमला
आरजेडी और कांग्रेस की मानसिंकता लोगों को बांटने वाली
आरजेडी के कार्यकाल में लोग पलायन करने के लिए हुए थे मजबूर

Apr 16, 2020 / 11:17 am

Dhirendra

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis ) को लेकर अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार ( NDA Government ) पर निशाना साधा। इसके जवाब में बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ( Deputy Cm Sushil Modi ) ने मोर्चा संभालते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दोनो पार्टी की मानसिकता लोगों को बांटने वाली है।
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस ( Corona Crisis ) एक संक्रामक बीमारी है, यह न मजहब देखती है और न ही अमीरी-गरीबी। कोरोना से निपटने में भी भेदभाव की ओछी राजनीति करने वाले दल इंसानियत के गुनहगार ही कहे जाएंगे।
Coronavirus : मौलाना साद की बढ़ी मुश्किलें, गैर इरादतन हत्या के मामले में हो सकती है उम्रकैद

डिप्टी सीएम ने कहा कि दूसरे देशों और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की लापरवाही से बिहार के हालात बिगड़े हैं। बाहर से आने वालों में बड़ी संख्या में लोग राज्य के विभिन्न जिलों में लौटे जो कोरोना संक्रमति थे। उनकी लापरवाही से इस महामारी के विरुद्ध हमारी लड़ाई कमजोर हुई। सीवान के एक ही परिवार के 23 लोग और मुंगेर में एक व्यक्ति के कारण 13 लोग संक्रमित हुए। जिसके चलते पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करना पड़ा।
सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस ( RJD-Congress ) ने अपनी सरकार में राज्य की गरीबी तो दूर नहीं की, लेकिन लोगों को उद्योग-व्यापार करने वालों के खिलाफ भड़काकर प्रदेश से पलायन के लिए मजबूर किया। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के गरीब लोग भी अब हवाई यात्रा करते हैं। अब वे बैलगाड़ी और बस से सफर कर खाड़ी के देशों में रोजगार पाने के लिए नहीं जाते हैं।
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने की मॉरीशस और सेशेल्स की मदद, भेजी जीवन रक्षक दवाएं

सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर 20 अप्रैल से लॉकडाउन में रियायत देने के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। इस गाइडलाइन में जहां मास्क न पहनने और इधर-उधर थूकने पर सख्ती की गई है, वहीं ई-कॉमर्स, कुरियर सेवा, आईटी कंपनियों और होटल-लॉज को कुछ शर्तों के साथ खोलने की छूट दी गई है। इससे ठप पड़ी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भवन और सड़क निर्माण की छूट के साथ बढ़ई, पलंबर, कार मैकेनिक, बिजली मैकेनिक जैसी सेवाओं को भी शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे न सिर्फ जरूरी सेवाओं का दायरा बढ़ेगा बल्कि सप्लाई चेन मजबूत होगी और हुनरमंद कामगारों को बड़ी राहत मिलेगी।
राबड़ी और तेजस्वी ने क्या कहा था

तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के बाद राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने बिहार और बाहर में फंसे मजदूरों को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमला बोला था। राबड़ी देवी ने सवाल किया था कि क्या डबल इंजनधारी बिहार सरकार के 50 सांसद इतने नकारा हैं कि जो भूखे गरीब बिहारवासियों को अपने प्रदेश नहीं बुला सकते। जब दूसरे राज्य अपने लोगों को निकाल ले जा रहे हैं तो बिहार सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही? राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार को इस सवाल का जवाब देना ही होगा?

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19: सुशील मोदी ने किया आरजेडी-कांग्रेस पर पलटवार, कहा –  बाहर से आने वालों की वजह से बिगड़े हालात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.