इसी कड़ी राहुल गांधी शुक्रवार को अमरीका के डिप्लोमेट ( Diplomat of america ) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ( Harvard University ) में प्रोफेसर निकोलस बर्न्स ( Ambassador Nicholas Burns ) से बातचीत करेंगे।
दोनों के बीच कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) और उसके प्रभाव लेकर चर्चा होगी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
राहुल गांधी के ट्वीट में लिख कि वह 12 जून को सुबह 10 बजे Ambassador Nicholas Burns से बात करेंगे।
उन्होंने लिखा कि कोरोना ( Coronavirus ) किस तरह से दुनिया को बदल रहा है। इस पर बातचीत होगी। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम को देखने की अपील भी की।
Corona Pandemic के बीच Temple खोले जाने पर Two Ministers आमने-सामने, बढ़ा विवाद
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट अकाउंट पर इस बातचीत की एक छोटी वीडियो भी शेयर की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस वीडियो में कोरोना वायरस को लेकर अमरीक और चीन को लेकर बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी देश में कोरोना संकट को लेकर लगातार विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से भी बात कर चुके हैं।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी ने विशेषज्ञों से बातचीत की एक श्रंखला शुरू की है।
Central government के Ordinance की कॉपी जलाकर विरोध करेगी Kisan Sabha
Bihar: Lakhisarai में हाजिरी काटने पर भड़के डॉक्टर, Hospital superintendent को जूते से पीटा
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस महामारी के बीच मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे इंतजामों को लेकर भी काफी गंभीर है।
राहुल गांधी ने लॉकडाउन को असफल करार दिया है। राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस की शुरुआत में मोदी सरकार ने काफी ढील दी है।
राज्यों की मदद नहीं की गई थी, जबकि अब सारे अधिकार राज्य सरकार को दे दिए गए हैं।