विविध भारत

Delhi में तेजी से बढ़ रहे Coronavirus केस, 30 जून तक जामा मस्जिद रहेगी बंद

जामा मस्जिद ( Jama Masjid ) के शाही इमाम ( Shahi Imam of Jama Masjid ) सैयद अहमद बुखारी ( Imam Syed Ahmed Bukhari ) ने की घोषणा।
कोरोना वायरस ( Coronavirus Cases in India ) के चलते एक दिन पहले ही लोगों से घरों में नमाज ( namaz ) अदा करने की अपील की थी।
गुरुवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Delhi ) के कुल केस 32,810 और 984 की मौत।

Jama Masjid will remain closed till June 30

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों ( Coronavirus In Delhi ) में जारी तेज बढ़ोतरी के बीच जामा मस्जिद ( Jama Masjid ) की ओर से बड़ी जानकारी सामने गई है। अपने घरों में नमाज ( namaz ) अदा करने की अपील के एक दिन बाद ही जामा मस्जिद के शाही इमाम ( Shahi Imam of Jama Masjid ) सैयद अहमद बुखारी ( Imam Syed Ahmed Bukhari ) ने गुरुवार को घोषणा की कि यह 30 जून तक बंद रहेगी। यह बड़ा फैसला दो महीने से अधिक समय बाद बीते 8 जून को ऐतिहासिक मस्जिद को खोलने के तीन दिन बाद लिया गया है।
मशहूर मंदिर के पुजारी निकले कोरोना वायरस पॉजिटिव, एक साथ इतने लोगों को किया गया क्वारंटाइन

मीडिया से बातचीत में बुखारी ने कहा, “मैंने लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी। लोगों की राय लेने और मौलानाओं से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया गया है कि गुरुवार के मगरेब (सूर्यास्त) से 30 जून तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।”
केंद्र सरकार के ‘अनलॉक 1’ के हिस्से के रूप में पहले चरण में दी गई ढील के बाद बीते 8 जून से देश भर में शॉपिंग मॉल और कार्यालयों जैसे कई प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट दे दी गई थी। जबकि बुखारी ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने के मद्देनजर सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zx?autoplay=1?feature=oembed
गौरतलब है कि बुखारी के सचिव अमानतुल्लाह का मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के कुल 32,810 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 19,581 एक्टिव केस हैं, जबकि 12,245 मरीज रिकवर-डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, राजधानी में अब तक यह महामारी 984 लोगों की जान ( Coronavirus Deaths ) ले चुकी है।
मस्जिदों की सफाई सैनेटाइजर से ना की जाए

वहीं, बरेली में एक मुस्लिम धर्मगुरु ने एक सलाह जारी की है कि मस्जिदों की सफाई शराब आधारित सैनिटाइज़र से नहीं की जानी चाहिए। ऑल इंडिया तन्ज़ीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन ने गुरुवार को मस्जिद की सफाई के लिए अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र के इस्तेमाल के खिलाफ अपनी विंग के तहत सभी मस्जिदों को एक एडवाइजरी जारी की।
दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन? स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा, “मस्जिदों की साफ-सफाई हमारे लिए बहुत महत्व रखती है। सरकार ने जगह को साफ करने के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है। स्वच्छता का मतलब है धुलाई। आदेश के संबंध में हमने सर्फ (डिटर्जेंट और अन्य साधनों) का उपयोग करके मस्जिदों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए सलाह जारी की है।”
शहाबुद्दीन ने कहा, “मस्जिदों की सफाई डिटर्जेंट, शैंपू, कुछ रसायनों आदि के उपयोग से की जानी चाहिए क्योंकि इस्लाम में शराब (सैनिटाइटर जैसे अल्कोहल पर आधारित उत्पाद) का उपयोग वर्जित है।”

Hindi News / Miscellenous India / Delhi में तेजी से बढ़ रहे Coronavirus केस, 30 जून तक जामा मस्जिद रहेगी बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.