scriptकोविड-19 : दिल्ली की जामा मस्जिद में नहीं आया कोई नमाजी, चारों तरह रहा सन्नाटा | Covid-19: No Namaji visited Delhi's Jama Masjid to offer the Namaz | Patrika News
विविध भारत

कोविड-19 : दिल्ली की जामा मस्जिद में नहीं आया कोई नमाजी, चारों तरह रहा सन्नाटा

कोरोना वायरस के चलते देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन
लॉकडालन के चलते शुक्रवार को जामा मस्जिद नहीं पहुंचा कोई नमाजी

Mar 27, 2020 / 08:09 pm

Mohit sharma

कोविड-19 : दिल्ली की जामा मस्जिद में नहीं आया कोई नमाजी, चारों तरह रहा सन्नाटा

,कोविड-19 : दिल्ली की जामा मस्जिद में नहीं आया कोई नमाजी, चारों तरह रहा सन्नाटा

नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खिलाफ लड़ रहा है और देश का नागरिक इस वक्त अपने घरों में बंद है।

जुमे की नमाज के लिए शुक्रवार को देशभर के अलग-अलग हिस्सों से भी यही खबर आई कि कई जगहों पर जुमे की नमाज नहीं पढ़ी गई और जहां हुई भी वहां सिर्फ इमाम, मोअज्जिन और खादिमों ने नमाज पढ़ी।

बाहर से आकर किसी ने नमाज अदा नहीं की।

जानें कितनी तेजी से फैलता है कोरोना का यह जहरीला वायरस, एक से 724 ऐसे पहुंचीं मरीजों की संख्या

b.png

ऐसे ही दिल्ली की जामा मस्जिद ( JAMA Masjid ) में हुआ। मस्जिद से अजान हुई जुमे का खुतबा और नमाज भी पढ़ी गई लेकिन बाहर से और आस पास के इलाकों से नमाजी मस्जिद में नहीं आए।

इसकी खास वजह रही कि कोरोना वायरस के चलते मना करना कि घरों में ही नमाज पढ़े। मस्जिद के दरवाजे बंद रहे और इमाम, मोअज्जिन के साथ सिर्फ खादिम ने ही नमाज अदा की।

कोविड-19: सरकार ने चमत्कारी दवा ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

y_2.jpg

जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी कि ताकि अगर कोई बाहर से नमाज पढ़ने आए, तो उसको वापस भेजा जा सके।

इससे पहले सभी मुस्लिम सगठनों ने एक साथ ये अपील की कि जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में ना जाएं और घरों में जुहर की नमाज अदा करें। उसी बात का असर आज नजर आया और कोई भी व्यक्ति जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिद नहीं पहुंचा।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-ias-officer-ran-away-from-quarantine-and-found-in-up-5936504/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना वायरस: क्वारंटाइन से भागा आईएएस अधिकारी, जानें कैसे मिला?

Hindi News / Miscellenous India / कोविड-19 : दिल्ली की जामा मस्जिद में नहीं आया कोई नमाजी, चारों तरह रहा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो