Galvan Valley में शांति बहाली के लिए चीन से तीसरे दौर की वार्ता कल, Chushul में होगी बैठक
अभी तक बीएसएफ के चार कर्मी की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, बाद में उन्हें कोरोना संक्रमित घोषित किया गया। बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में 53 नए मामलों को दर्शाया गया है और इस दौरान चार लोग ठीक हुए हैं। बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि सभी सक्रिय मरीजों का इलाज समर्पित कोविड हेल्थ केयर अस्पतालों में चल रहा है।
Home Ministry का बड़ा फैसला- Delhi में Door-to-door survey पर लगाई रोक
आपको बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 18,522 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,66,840 हो गई है और साथ ही महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 17,000 के करीब तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। देश में कोविड-19 के जितने भी मामले हैं उनमें से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु से हैं।
India-China Dispute: China ने Indians को Air India के विशेष विमान में यात्रा करने से रोका!
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,69,883, तमिलनाडु में 86,224 और दिल्ली में 85,161 है यानि कि 5,66,840 मामलों में से 3,41,268 इन्हीं तीन जगहों से है। कुल 3,34,822 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोविड-19 के मरीजों में रिकवरी दर 59.06 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 418 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मौत का आंकड़ा 16,893 हो गया है।