ऐसे में इस जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ( Central government ) हर संभव प्रयास में जुटी है। कोरोना महामारी ( Coronavirus ) को मात देने के लिए मोदी सरकार ( Modi government ) ने तीन चरणों वाली रणनीति तैयार की है।
COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा
दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में केंद्र सरकार ने राज्यों को पैकेज जारी किया है। सरकार ने इस पैकेज को इमरजेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रेपेअरनेस का नाम दिया है।
केंद्र सरकार की ओर से यह कदम कोरोना वायरस से लंबी चलने वाली लड़ाई को देखते हुए उठाया गया है।
इसके साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तीन चरणों में कार्य किए जाने की जानकारी दी है।
लॉकडाउन पर अंतिम फैसला! 11 अप्रैल को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे PM
क्या है तीन चरणों का प्लान—
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ पहले चरण में सरकार का पूरा फोकस Covid-19 हॉस्पिटल डेवलप करने, आइसोलेशन ब्लॉक बनाने, वेंटिलेटर से लैस ICU के निर्माण, PPEs (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) जैसे N95 मास्क आदि पर रहेगा।
इसके साथ ही लैब नेटवर्क्स और डायग्नोस्टिक सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में सर्विलांस और जन जागरुक अभियान में भी फंड का इस्तेमाल किया जाना है।
COVID-19: डॉक्टरों और नर्सो की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, बताया कोरोना के असल योद्धा
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक दूसरे और तीसरे चरण की कार्ययोजना का खुलासा नहीं किया गा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर आने वाली स्थिति के हिसाब इन चरणों में काम किया जाएगा।
href="https://www.patrika.com/business-news/coronavirus-income-tax-department-will-issue-pending-refunds-up-to-5-lakh-rupees-5981507/" target="_blank" rel="noopener">Coronavirus: आयकर विभाग जारी करेगा 5 लाख तक का पेंडिंग रिफंड, 14 लाख टैक्स पेयर्स को सीधा फायदा