यह भी पढ़ें
बच्चों को एंटीबायोटिक देने से पहले ध्यान दें
इसी बीच देश में बढ़ते डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। गोवा सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि गोवा में डेल्टा वेरिएंट का एक केस मिला था। पहले बताया गया था कि पूरे देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक लगभग 40 केस दर्ज किए गए हैं। न केवल भारत वरन विश्व के कई अन्य देशों में भी इस वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए सभी देशों से सावधान रहने के लिए कहा था। आपको बता दें कि 16 जून तक 11 देशों में संक्रमण के 190 से अधिक केस सामने आ चुके थे। यह भी पढ़ें