यही वजह है कि इन सब जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए हमें दिन में एक-आध बार घर से बाहर निकलना ही होता है।
ऐसे में कोरोना ( Coronavirus Infection ) के डर के चलते कई लोगों में दिमाग में यह सवाल रहता है कि कहीं मार्केट आदि जगहों से आने के बाद क्या तुरंत कपड़े बदलने चाहिए या नहीं?
इस सवाल के जवाब के रूप में विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कपड़ों के माध्यम से भी फैल सकता है।
दरअसल, अमरीका के रोग नियंत्रण केंद्र के हवाले से आई रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना का वायरस इंसान के कपड़ों पर भी सर्वाइव कर सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि खांसते या छींकते समय ड्रॉपलेट की साथ यह वायरस कपड़ें पर भी चिपक सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट कैरोल विनर के अनुसार कोरोना वायरस कपड़े पर कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक जिंदा रह सकता है।
कोरोना वायरस: जानें पीएम केयर्स फंड में राधे मां ने दान दी कितनी धनराशि?
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए ऐसे कपड़े पहले जिनका फेब्रिक मोटा हो या फिर वो कम छिद्रित हों। इस लिहाज से लैदर या विनायल जैसे फेब्रिक कहीं उपयुक्त हैं।
कैसें रखें ध्यान
– घर से बाहर निकलते समय अगर आप किसी के संपर्क में आए हैं। या फिर आप जानें अंजाने में किसी धातु के संपर्क में आ गए हैं तो घर पहुंचते ही तुरंत कपड़े बदलें।
– अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति ने खांसा या छींका हैं तो अपने कपड़े जरूर बदलें।
कोरोना वायरस: जमीयत उलेमा ए हिंद की अपील, अपने घरों में ही पढ़ें जुमे की नमाज
– संक्रमण से बचाव के लिए अब कपड़ों को गर्म पानी में धो सकते हैं। इसके साथ पानी में किसी कीटाणुनाशक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।