केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने कोविड के खिलाफ एक एतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘कोरोना से लड़ाई में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।’
Death Due To Oxygen Shortage: 12 राज्यों ने माना ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत
बता दें कि भारत में इसी साल 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकऱण अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद से लगातार चरणबद्ध तरीके से इसे आगे बढ़ाते गया और अब भारत ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। भारत में अभी कोरोना के खिलाफ तीन टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें से दो कोविशील्ड और कोवैक्सीन 16 जनवरी से ही लगाया जा रहा है, जबकि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी को कुछ दिनों पहले ही इजाजत मिली है।
PM मोदी ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि देशभर में वैक्सीनेश का आंकड़ा 50 करोड़ पार करने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि उम्मीद है कि सबको टीका लग जाएगा। उन्होंने लिखा ‘COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक मजबूत प्रोत्साहन मिला है। टीकाकरण की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।हमें उम्मीद है कि हम इस आंकड़े को और बढ़ाएगें और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे नागरिकों को #SabkoVaccineMuftVaccine अभियान के तहत टीका लगाया जाए।’
सात राज्यों में तीन करोड़ से अधिक टीकाकरण
आपको बता दें कि पूरे देश में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। देश के सात राज्य ऐसे हैं, जहां पर टीकाकरण की संख्या तीन करोड़ से अधिक पहुंच गई है। इन सात राज्यों में से सिर्फ एक राज्य ऐसा है, जहां पर पांच करोड़ से अधिक डोज अब तक लगाए जा चुके हैं, जबकि एक राज्य में चार करोड़ डोज लगाए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, जिन सात राज्यों में तीन करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्टर्, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश शामिल है। इनमें से सबसे अधिक पांच करोड़ से अधिक डोज उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में चार करोड़ से अधिक डोज लगाए गए हैं।
ममता बनर्जी का फिर फूटा गुस्सा, ‘गुजरात साइज में छोटा, कोरोना वैक्सीन मिली बंगाल से दोगुना’
वहीं, पांच राज्य ऐसे में हैं जहां पर 18 से 44 साल की उम्र के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है। इनमें मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा “आशा है कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के बीच 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके उपलब्ध होंगे।”
इन राज्यों में 2 करोड़ से अधिक टीकाकरण