विविध भारत

COVID-19: 18 अप्रैल तक भारत को मिल सकती है रैपिड किट, 5 मिनट में करेगी कोरोना की जांच

भारत में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आई राहत भरी खबर
देश में जल्द ही आ सकती है कोरोना वायरस की जांच करने वाले रैपिड किट

Apr 03, 2020 / 03:49 pm

Mohit sharma

COVID-19: 18 अप्रैल तक भारत को मिल सकती है रैपिड किट, 5 मिनट में करेगी कोरोना की जांच

नई दिल्ली। भारत में फैलते कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आई है। जल्द ही देश में कोरोना ( Coronavirus in india ) की जांच करने वाले रैपिड किट ( Corona Test Kit ) आ सकती है।

इस किट के माध्यम से पांच मिनट के भीतर कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) की जांंच की जा सकती है। दरअसल, अमरीकी कंपनी एबॉट के द्वारा बनाई गई रैपिड किट अब भारत आने वाली है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रैपिड किट 18 अप्रैल तक भारत में पहुंच जाएंगी। गौरतलब है कि एबॉट द्वारा निर्मित रैपिड किट केवल पांच मिनट के भीतर कोरोना पॉजिटिव बता देती है।

जबकि कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट भी 13 मिनट के अंदर आ जाती है।

जानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

इस रैपिड किट की सबसे खास बात इसका बहुत ही हल्का या छोटा होना है। इसके साथ ही यह एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी सुगम है।

ये किट ऐसे इलाकों में ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती हैं, जहा? कोरोना वायरस ?? का प्रकोप सबसे अधिक फैला हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक एबोट कंपनी का माह के भीतर 50 लाख ऐसी किट बनाने का प्लान है। अमरीकी रेग्युलेटर USFDA भी एबोट की रैपड टेस्ट किट को अपना अप्रूवल दे चुका है।

COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय का खुलासा- तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना पॉजिटिव

y_3.jpg

आपको बता दें कि भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यूरोप के कई देशों में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है।

जबकि अमरीका जैसा शक्तिशाली देश भी कोरोना को तोड़ नहीं निकाल पा रहा है। यहा डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के मरीजा पाए गए हैं, जबकि तीन हजार से अधिक लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

विशेषज्ञों का तो यहां तक कहना है कि अमरीका में कोरोना वायरस के चलते एक से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है।

अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप देखने को मिला है। आलम यह है कि यहां के लोग अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।

जानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: 18 अप्रैल तक भारत को मिल सकती है रैपिड किट, 5 मिनट में करेगी कोरोना की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.